
Neha Kakkar Rohanpreet Singh Valentines Day Video: बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में से एक नेहा कक्कड़ ने अपने खूबसूरत आवाज से तो लोगों को दीवाना बना ही रखा है, लेकिन नेहा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने 24 अक्टूबर, 2020 को रोहनप्रीत संग सात फेरे लिए। इसके बाद से दोनों को लेकर अक्सर खबरें सामने आती हैं। रोहन और नेहा सोशल मीडिया पर भी आए दिन तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हैं। अब वैलेंटाइन के मौके पर नेहा और रोहनप्रीत का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कपल ने बताया है कि इस साल 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर वह एक दूसरे को क्या खास गिफ्ट देने वाले हैं।
नेहा और रोहन ने मीडिया को बताया राज
हाल ही दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां दोनों ने मीडिया से खास मुलाकात की। नेहा और रोहनप्रीत से जब इस वीडियो को लोकर पैपराजी ने पूछा कि वह वैलेंटाइन्स डे पर एक दूसरे को क्या गिफ्ट दे रहे हैं तो पहले तो दोनों हंस पड़े और फिर उन्होंने राज खोला। बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत ने एक नया गाना रिलीज किया है और उनके हिसाब से वही एक दूसरे के लिए उनका वैलेंटाइन्स डे गिफ्ट है।
गम खुशिया गाना होगा रिलीज
इस गाने का नाम 'गम-खुशियां' (GhamKhushiyan) हैं। इसे नेहा और सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है। गाने में नेहा और रोहनप्रीत दिखाई दे रहे हैं। यह नेहा और रोहनप्रीत का वैलेंटाइन गिफ्ट है।
Published on:
14 Feb 2023 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
