
Neha Kakkar and Rohanpreet Singh photos
नई दिल्ली | बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की शादी की रस्में जोरो शोरो से चल रही हैं। रोका सेरेमनी के बाद अब नेहा दिल्ली में दुल्हन की तरह तैयार होने के लिए रेडी हैं। हाल ही में नेहा की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो मेहंदी लगवाती हुई नजर आ रही हैं। गौरतलब हो कि नेहा की शादी (Neha Kakkar Wedding) 24 तारीख को होनी है जिसको लेकर उनके चेहरे पर निखार साफ दिखाई दे रहा है। वहीं नेहा की एक फोटो और सामने आई है जिसमें वो रोहनप्रीत के साथ नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram#nehakakkar #rohanpreetsingh with friends ❤ #NehuDaVyah
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
नेहा ने लगवाई रोहनप्रीत के नाम की मेहंदी
नेहा कक्कड़ की फोटोज विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं। एक फोटो में नेहा अपने दोनों हाथों में मेहंदी लगवाती हुई नजर आ रही हैं। नेहा ने जहां से मेहंदी (Neha Kakkar mehendi) लगवाई है उसकी शॉप का नाम भी दिखाया गया है। वहीं नेहा की दूसरे फोटो रोहनप्रीत सिंह और एक दोस्त के सामने आई है। जो रोका सेरेमनी वाले दिन की हैं। इसमें नेहा बेहद ही खुश नजर आ रही हैं। इससे पहले नेहा ने एक फोटो शेयर कर बताया था कि वो अपने परिवार और दोस्तों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। 24 अक्टूबर को शादी के बाद नेहा का रिसेप्शन 26 अक्टूबर को पंजाब में होगा।
View this post on InstagramA post shared by 🌿 Henna Inspiration 🌿 (@henna___q8) on
पंजाब में होगा नेहा और रोहनप्रीत का रिसेप्शन
पंजाब के मोहाली में ‘द अमलतास’ में नेहा और रोहनप्रीत के रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। जाहिर है कि कोरोनावायरस के चलते नेहा ने फिल्म इंडस्ट्री से अपने किसी दोस्त को न्यौता नहीं दिया है। उनकी शादी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल होंगे। हालांकि उनकी शादी में जाने वालों की कोई ऑफिशियल लिस्ट सामने नहीं आई है। बता दें कि नेहा की शादी से कुछ ही दिन पहले उनका गाना #NehuDaVyah भी रिलीज हुआ है। जिसे खासतौर से नेहा की शादी को लेकर ही बनाया गया है।
View this post on InstagramA post shared by mansi makode (@neheartmansi) on
Published on:
23 Oct 2020 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
