18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों को हिमांश की बेइज्जती करते सुन भावुक हुईं नेहा, कहा- बस करो, उसने मुझे धोखा नहीं दिया…

Neha Kakkar ने अपने ट्विटर अकाउंट पर Himansh Kohli का बचाव किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 26, 2019

neha kakkar said dont write wrong things on himansh kohli he was loyal

neha kakkar said dont write wrong things on himansh kohli he was loyal

बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशूहर सिंगर neha kakkar का हाल में Breakup हुआ है। वह कई सालों से एक्टर Himansh Kohli को डेट कर रही थीं लेकिन कुछ निजी कारणों की वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया। आपको बता दें हिमांश कोहली ने नेहा को करीबन 4 महीने पहले 'इंडियन आइडल' के सेट पर Propose किया था।

लेकिन रिश्ता टूट जाने के बाद नेहा ने ब्रेकअप की खबर की पुष्टी करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोनों की सारी तस्वीरें हटा दीं। अब नेहा के फैंस हिमांश को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

लेकिन नेहा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिमांश का बचाव किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्होंने कुछ Articles पढ़े जो Fake और Disturbing हैं। नेहा ने लिखा, 'हां मैं ब्रेकअप से काफी दुखी हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मेरे साथ धोखा हुआ है। जहां तक लॉयल होने की बात है, तो इस चीज में वो (हिमांश कोहली) बेस्ट हैं। मेरी गुजारिश है कि उन्हें दोष देना और गलत आरोप लगाना बंद करें। सच जाने बिना किसी की प्रतिष्ठा को खराब करना सही नहीं है।'

गौरतलब है की नेहा अबतक बॅालीवुड के 'काला चश्मा', 'खींच मेरी फोटो', 'लंदन ठुमकदा' जैसे कई गाने गा चुकी हैं। वह देश की मशहूर सिंगर्स में से एक हैं।