
विश्व की नंबर दो गायिका बनी नेहा कक्कड़, पहले नंबर पर ये सिंगर, नंबर 10 तक कोई भारतीय नहीं
मुंबई। भारतीय सिंगर नेहा कक्कड़ ने एक खास मुकाम हासिल किया है। नेहा को 2019 में सबसे ज्यादा यूट्यूब पर सुना गया। एक रिपोर्ट के अनुसार नेहा को पिछले साल कुल मिलाकर 4.5 बिलियन व्यूज मिले हैं।
View this post on InstagramCan’t be more thankful!!!! ♥️🙌🏼🥺 Jai Mata Di 🙏🏼 Aapki Nehu 🥰 #NehaKakkar . @youtube @youtubeindia
A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on
यूट्यूब व्यूज में नंबर दो पर नेहा कक्कड़
यूट्यूब पर गानों के व्यूज के मामले में भारतीय सिंगर नेहा कक्कड़ को दूसरा स्थान मिला है। 2019 की टॉप 10 फीमेल सिंगर्स में कार्डी बी 4.8 बिलियन व्यूज के साथ पहले नंबर पर और 4.5 बिलियन व्यूज के साथ नेहा दूसरे नंबर है। नेहा ने इस उपलब्धि को अपने फैंस के साथ शेयर किया है।
View this post on InstagramA post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on
Ex acts chArt के अनुसार, नेहा ने दुनिया भर की टॉप सिंगर को पछाड़ते हुए टॉप 10 में दूसरा स्थान पाया है। कार्डी बी और नेहा कक्कड़ के बाद लिस्ट में केरल जी, ब्लैकपिंक, सेलेना गोम्ज, बिली एलिस, ग्रैंड जैसी फीमेल कलाकार शामिल हैं।
View this post on Instagram#IndiaFightsCorona ♥️ @gaana #gaana
A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on
आपको बता दें कि हाल ही में वैश्विक म्यूजिक इंडस्ट्री की 2019 की रिपोर्ट आई थी। इसमें ध्वनि भानुशाली के सॉन्ग ने सिंगल्स में टॉप रैंक हासिल की है। वहीं, कार्तिक आर्यन की मूवी 'लुका छुपी' ने एलबम के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया।
Published on:
07 May 2020 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
