9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले दो महीनों में इन 8 बड़ी फिल्मों से मचेगा कोहराम,सलमान-आलिया-रणबीर के बीच छिड़ेगा महायुद्घ

बता दें आने वाले दो महीने बड़ी फिल्मों की बौछार लाने वाले हैं। तो आइए देखते हैं मई- जून में आने वाली फिल्मों की लिस्ट...

3 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Apr 27, 2018

may june movies list

may june movies list

यह साल बॅालीवुड इंडस्ट्री के लिए बेहद खास दिखाई दे रहा है। लगातार अलग-अलग तरह की फिल्में बॅाक्स-ऑफिस पर दस्तक दे रही हैं। अभी तो साल की शुरुआत ही हुई है और फिल्मों में आपसी जंग होती दिखाई दे रही है। बता दें आने वाले दो महीने बड़ी फिल्मों की बौछार लाने वाले हैं। तो आइए देखते हैं मई- जून में आने वाली फिल्मों की लिस्ट...

Omerta- 4th May

बॅालीवुड अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म 'ओमेर्टा' की कहानी ब्रिटिश आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख के जीवन पर आधारित है। एक्टर राजकुमार फिल्म में आतंकवादी का किरदार निभाते नजर आएंगे।

102 Not Out- 4th May

बॅालीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ 4 मई को रिलीज हो रही हैं। यह एक ऐसे बाप और बेटे की कहानी है, जिसमें 102 की उम्र के बाद भी पिता काफी सकारात्‍मक है और वहीं उनसे आधी उम्र का उनका बेटा जीवन में काफी नकारात्‍मक है।

Raazi- 11th May

'राजी' फिल्म मे आलिया एक कश्मीरी लड़की का किरदार निभाती दिखाई देंगी। आलिया के अलावा 'राजी' में एक्टर विक्की कौशल लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक कश्मीरी लड़की की है जो एक पाकिस्तानी सैनिक से शादी करती है। यह फिल्म एक जासूसी नॅावेल ‘कॉलिंग सहमत’ के आधार पर बनाई गई है। इस उपन्यास की लेखिका हरसिंदर सिक्का हैं। फिल्म का बैकग्राउंड 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित बनाया गया है।

Parmanu-25th May

फिल्म 'परमाणु' भारत सरकार द्वारा राजस्थान के पोरखण में किए गए परमाणु परीक्षण पर आधारित है। इस फिल्म में जॅान लीड रोल निभा रहे हैं।

Veere Di Wedding- 1st June

'वीरे दी वेडिंग' फिल्म 4 दोस्तों की कहानी है जो लाइफ अपने ढंग से जीती हैं। चारों दोस्त अपनी लाइफ में बिजी होती हैं जिनमें एक की शादी हो जाती है लेकिन वह अपने पति को छोड़ देती है, दूसरी की शादी होने वाली होती है वह अपनी सगाई तोड़ देती है, तो वहीं तीसरी घर से भाग कर शादी कर लेती है।

Sanju- 29th June

संजय दत्त की बॅायोपिक 'संजू' 29 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में संजय दत्त के अच्छे और बुरे दिनों को दिखाया जाएगा। यह उनके नशे का शिकार होने से लेकर जेल जाने तक की कहानी है। फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर संजय की किरदार में नजर आएंगे।

Race 3- 15th June

सलमान खान स्टारर फिल्म 'रेस 3'15 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर , डेजी शाह और बॅाबी देओल मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।