5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Song 2024: ‘जीरो से रीस्टार्ट’ का फर्स्ट सॉन्ग ‘चल जीरो पे चलते हैं’ रिलीज, कभी हार न मानने की भावना से इंस्पायर्ड है फिल्म

Chal Zero Pe Chalte Hain: 'जीरो से रीस्टार्ट' का पहला गाना निर्माताओं ने रिलीज कर दिया है। यह फिल्म 3 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Nov 26, 2024

Chal Zero Pe Chalte Hain Song Release: विक्रांत मैसी स्टारर अपकमिंग फ‍िल्‍म 'जीरो से रीस्टार्ट' के निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना 'चल जीरो पे चलते हैं' आउट कर दिया है।

बता दें कि गीत को शान, सोनू निगम, शंकर महादेवन और स्वानंद किरकिरे ने गाया है। शांतनु मोइत्रा द्वारा रचित गाने में प्रेरणादायक बोल के पुट स्वानंद किरकिरे ने डाले हैं। फिल्म निर्माताओं ने गाने को दर्शकों के साथ इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। फिल्म निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, "चल जीरो पे चलते हैं, चल यार खुद से फिर मिलते हैं।”

'जीरो से रीस्टार्ट' फिल्म 13 दिसंबर को बड़े पर्दे पर होगी रिलीज

कैप्शन के साथ मेकर्स ने हैशटैग लगाते हुए चल जीरो पे चलते हैं गाना अब रिलीज हो गया है भी लिखा। ‘जीरो से रीस्टार्ट’ 13 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

फिल्म का पहला गाना नए सिरे से शुरुआत करने और आत्म-खोज की यात्रा के बारे में एक मैसेज देता है। फिल्म के पहले गाने का अनावरण सितारों से सजे एक इवेंट में किया गया।

कभी हार न मानने की भावना का प्रतिनिधित्व करती है ये फिल्म

फिल्म के बारे में बात करते हुए, विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, "जीरो से रीस्टार्ट' कभी हार न मानने की मानवीय भावना का प्रतिनिधित्व करता है। यह गाना फिल्म के सार को समेटे हुए है और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को अपने स्वयं के 'जीरो मोमेंट' को फिर से देखने और वहां से 'रीस्टार्ट' करने की ताकत मिलेगी।"

गायक शान ने कहा, "इस गाने का हिस्सा बनना बेहद निजी था, क्योंकि इस गाने ने मुझे विधु जी के साथ मेरे 'जीरो मोमेंट' में ला दिया। 'चल जीरो पे चलते हैं' गाना मुझे पुरानी यादों में ले गया। मुझे यकीन है कि यह सिर्फ एक धुन नहीं है, यह एक भावना है, जो हर उस व्यक्ति के साथ है, जिसने जीवन में चुनौतियों का सामना किया है और मजबूत बनकर उभरा है।"

शंकर महादेवन ने कहा, "यह ट्रैक कई भावनाओं को एक साथ लाता है। मेरा मानना है कि संगीत हमेशा से ही इलाज के साथ प्रेरणा देने का एक तरीका रहा है और 'चल जीरो पे चलते हैं' बिल्कुल वैसा ही करता है। मेरा मानना ​​है कि यह लोगों को ‘जीरो पलों’ को आशा और जोश के साथ अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।"

‘जीरो से रीस्टार्ट’ में विक्रांत मैसी और मेधा शंकर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें: Ami Je Tomar 3.0 गाने में विद्या बालन ने लूटी महफ़िल, माधुरी दीक्षित का क्लासिकल डांस ने बांधा शमां