
Shaandaar3
मुंबई। बॉलीवुड
के हैंडसम हंक शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म "शानदार" का एक और गाना रिलीज हो
गया है। इस सॉन्ग की सबसे खास बात ये हैं कि इसे ब्लैक एंड व्हाइट दिखाया गया है।
अब शाहिद और आलिया "नजदीकियां" में नजर आ रहे हैं।
"गुलाबो" और टाइटल ट्रैक
"शाम शानदार" के बाद "शानदार" का ये तीसरा सॉन्ग हैं। इसमें शाहिद और आलिया काफी
क्यूट और एक-दूसरे में ही खोए नजर आ रहे हैं। शाहिद और आलिया की कैमेस्ट्री भी काफी
"शानदार" है। ब्लैक एंड व्हाइट सॉन्ग में भी दोनों का चार्म साफ देखा जा सकता
है।
"नजदीकियां" सॉन्ग के एंड में शाहिद और आलिया का डांस बेहद ही रोमांटिक
है। इस सॉन्ग को नीति मोहन और निखिल मॉल जॉर्ज ने गया है व अमिताभ भट्टाचार्य ने
इसे लिखा है। विकास बहल डायरेक्टेड "शानदार" 22 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Published on:
30 Sept 2015 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
