4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“Shaandaar” कपल शाहिद-आलिया का नया सॉन्ग “नजदीकियां” लॉन्च

शाहिद और आलिया के सॉन्ग "नजदीकियां" की सबसे खास बात ये हैं कि इसे ब्लैक एंड व्हाइट दिखाया गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Sep 30, 2015

Shaandaar3

Shaandaar3

मुंबई। बॉलीवुड
के हैंडसम हंक शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म "शानदार" का एक और गाना रिलीज हो
गया है। इस सॉन्ग की सबसे खास बात ये हैं कि इसे ब्लैक एंड व्हाइट दिखाया गया है।
अब शाहिद और आलिया "नजदीकियां" में नजर आ रहे हैं।



"गुलाबो" और टाइटल ट्रैक
"शाम शानदार" के बाद "शानदार" का ये तीसरा सॉन्ग हैं। इसमें शाहिद और आलिया काफी
क्यूट और एक-दूसरे में ही खोए नजर आ रहे हैं। शाहिद और आलिया की कैमेस्ट्री भी काफी
"शानदार" है। ब्लैक एंड व्हाइट सॉन्ग में भी दोनों का चार्म साफ देखा जा सकता
है।



"नजदीकियां" सॉन्ग के एंड में शाहिद और आलिया का डांस बेहद ही रोमांटिक
है। इस सॉन्ग को नीति मोहन और निखिल मॉल जॉर्ज ने गया है व अमिताभ भट्टाचार्य ने
इसे लिखा है। विकास बहल डायरेक्टेड "शानदार" 22 अक्टूबर को रिलीज होगी।


ये भी पढ़ें

image