28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरुण धवन-सामंथा रुथ प्रभु स्टारर ‘Citadel Honey Bunny’ का नया ट्रेलर रिलीज

‘सिटाडेल: हनी बनी’ का नया ट्रेलर फिल्म मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Oct 29, 2024

Citadel Honey Bunny

Citadel Honey Bunny

Citadel Honey Bunny New Trailer Release: अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु स्टारर आगामी सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का नया ट्रेलर मंगलवार को जारी कर दिया गया है। नए ट्रेलर में कलाकार एक्शन से भरे नजर आ रहे हैं।

नया ट्रेलर एक्शन, प्रेम, कहासुनी और रोमांच से भरा पड़ा है। ट्रेलर में सामंथा और वरुण मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज में उन्हें साथी एजेंट होने के अलावा एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में दिखाया गया है।

सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत सामंथा द्वारा हमलावरों से अपनी बेटी को बचाने की जद्दोजहद के साथ होती है। अभिनेत्री बेटी के कानों में हेडफोन लगाने और उसे सुरक्षित रखने के लिए एक ट्रंक में छिपाती हैं।

‘सिटाडेल: हनी बनी’ की कहानी में है दम!

इसके बाद ट्रेलर में पता चलता है कि सामंथा को वरुण ने जासूस बनने की ट्रेनिंग दी थी, जो एक स्टंट आर्टिस्ट है। एक दिन वरुण, सामंथा के घर जाता है। किसी बात पर उनके बीच लड़ाई हो जाती है और इसके बाद सामंथा उसे बताती है कि वह उसकी बेटी का पिता है और उससे मिलवाती है।

‘सिटाडेल: हनी बनी’ सीरीज का निर्देशन राज एंड डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) ने किया है और इसे सीता आर मेनन ने राज एंड डीके के साथ मिलकर लिखा है। इस सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु के साथ केके मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजूमदार भी अहम रोल में हैं।

हॉलीवुड में बनी सीरीज 'सिटाडेल' की कॉपी है- 'सिटाडेल: हनी बनी'

'सिटाडेल: हनी बनी' हॉलीवुड में बनी सीरीज 'सिटाडेल' की कॉपी है। सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा जोनस और रिचर्ड मैडेन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा रुथ प्रभु ने कहा था कि यह सीरीज दिखावटी नहीं है और हाई-टेक गैजेट्स और तकनीक से भरपूर है।

यह भी पढ़ें:फेमस एक्ट्रेस का वीडियो वायरल, बदसलूकी के बाद लोगों से हुआ झगड़ा, और फिर…