'ट्रांसफॉर्मर्स' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म पर काम शुरू
जयपुरPublished: Mar 30, 2021 12:22:54 pm
मार्वल्स 'डिफेंडर्स' टीवी सीरीज के लेखक लिख रहे हैं कहानी


'ट्रांसफॉर्मर्स' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म पर काम शुरू
हॉलीवुड साइंस-फिक्शन फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म 'ट्रांसफॉर्मर्स: द लास्ट नाइट' साल 2017 में आई थी। दिसंबर, 2018 में इस सीरीज का एक स्पिन-ऑफ 'बम्बलबी' भी रिलीज हुई थी। लेकिन बीते दो साल से इस साई-फाई एक्शन सीरीज की अगली फिल्म की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन सीरीज के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है। निर्माता पैरामाउंट ने ट्रांसफॉर्मर्स सीरीज की अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। इसकी कहानी और स्क्रिप्ट की जिम्मेदारी इस बार नेटफ्लिक्स के लिए मार्वल्स 'डिफेंडर्स' लिखने वाले मार्को रमिरेज को सोंपी गई है जबकि फिल्म का निर्देशन की कमान 'चार्म सिटी किंग्स' के निर्देशक एंजल मैन्युअल सोटो संभालेंगे।