Published: Dec 15, 2017 07:06:25 pm
पवन राणा
राजकुमार रॉव की न्यूटन हुयी ऑस्कर की रेस से बाहर, नहीं हो पायी टॉप 9 में भी शामिल
ऑस्कर में फॉरेन लैंग्वेज फिल्म की श्रेणी में शामिल हुयी राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' अब रेस से बाहर हो चुकी है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स ऐंड साइंस (एएमपीएएएस) ने आगे के चरण के लिए न्यूटन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। एकेडमी ने आगे के एडवांस्ड राउंड की वोटिंग में नौ फिल्मों को भेजा है, जिसमें ‘ए फैंटास्टिक वुमन’ (चिली), ‘इन द फेड’(जर्मनी), ‘ऑन बॉडी एंड सोल’ (हंगरी), ’फॉक्सट्रोट’ (इजराइल), ‘द इन्सल्ट’ (लेबनान), ‘लवलेस’ (रूस), ‘फेलीसाईट’ (सेनेगल), ‘द वूंड’ (साउथ अफ्रीका) और ‘द स्क्वायर’ (स्वीडन) जैसी फिल्में शामिल हैं।