17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से 4 दिन पहले तक इस काम में बिजी थी प्रियंका, निक ने एन मौके पर करवाई सारी तैयारी, एक्ट्रेस ने 1 साल बाद किया खुलासा

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ( priyanka chopra ) ने एक और दिलचस्प बात का खुलासा किया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 09, 2019

शादी से 4 दिन पहले तक इस काम में बिजी थी प्रियंका, निक ने एन मौके पर करवाई सारी तैयारी, एक्ट्रेस ने 1 साल बाद किया खुलासा

शादी से 4 दिन पहले तक इस काम में बिजी थी प्रियंका, निक ने एन मौके पर करवाई सारी तैयारी, एक्ट्रेस ने 1 साल बाद किया खुलासा

बॅालीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ( priyanka chopra ) की फिल्म 'द स्काई इज में पिंक' ( the sky is pink ) 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस ( shonali bose ) ने किया है। कई दिनों से प्रियंका मूवी के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने शूटिंग के दौरान का अपना हर किस्सा मीडिया संग शेयर किया। इसी बीच प्रियंका ने एक और दिलचस्प बात का खुलासा किया।

प्रियंका ने बताया की पिछले साल, उनकी शादी से 4 दिन पहले तक भी वह 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग में व्यस्त थीं। एक्ट्रेस ने कहा, 'जब में शोनाली से मिली तब तक मेरा और निक ( nick jonas ) का शादी का कोई प्लान नहीं था। जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई उसके बाद हमने शादी का फैसला लिया। मैं शादी के 4 दिन पहले तक इस फिल्म की शूटिंग में बिजी थी। सच कहूं तो मैं इसका सारा क्रेडिट निक को देना चाहूंगी, जो मेरी वजह से शादी की तैयारियों के लिए पहले ही इंडिया आ गए।'

प्रियंका ने आगे कहा, 'निक ने मुझसे कहा कि मैं सिर्फ फिल्म की शूटिंग पर ध्यान दूं और वह सारी तैयारी कर लेंगे। उन्हें पता था कि यह मूवी कितनी कठिन है और मेरा किरदार कितना सीरियस है, इसी कारण उन्होंने सिर्फ मुझे अपने काम पर ध्यान देने को कहा।'

गौरतलब है कि 'द स्काई इज पिंक' मोटिवेशनल स्पीकर आएशा चौधरी की कहानी पर आधारित है। फिल्म में प्रियंका उनकी मां आदिति चौधरी का किरदार अदा कर रही हैं। मूवी में प्रियंका के अलावा एक्ट्रेस जायरा वसीम ( zaira wasim ) , फरहान अख्तर ( farhan akhtar ) और रोहित सर्राफ ( rohit saraf ) भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं।