मुंबई। बॉलीवुड के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में कैमियो करने की खबर का एक्ट्रेस सनी लियोनी ने खंडन कर दिया है। उनसे जब पूछा गया कि क्या वह रोमांटिक फिल्म में नजर आने जा रही हैं तो इस सवाल का जवाब देते हुए सनी ने कहा कि यह सही नहीं है। मुझ पर यकीन करें, अगर मैं कुछ कर रही होती हूं तो मैं उसे हमेशा ट्वीट करती हूं। मैं क्या करने जा रही हूं उसके बारे में हमेशा सबको बताती हूं। हम लोग इस बारे में बहुत खुलापन रखते हैं।