25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“जग्गा जासूस” में नहीं होगा कोई बदलावः कैटरीना कैफ

कैटरीना के प्रवक्ता ने कहा है कि उनकी आगामी फिल्म "जग्गा जासूस" में रणबीर के साथ वैसे हॉट सीन नहीं होंगे जैसी लोगों में चर्चा हो रही है

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Srivastav

Oct 23, 2015

Katrina Kaif

Katrina Kaif

मुंबई। अभिनेत्री कैटरीना कैफ के प्रवक्ता ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि फिल्म निर्माता अनुराग बसु ने आगामी कॉमेडी फिल्म "जग्गा जासूस" में कैटरीना से उनके कथित प्रेमी रणबीर कपूर के साथ उनके बीच की केमिस्ट्री को बढ़ाचढ़ा कर दिखाने की बात कही गई थी।

कैटरीना के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "ये अफवाहें स्पष्ट रूप से किसी की कल्पना है। यह पूरी तरह से गलत है। इन कहानियों में सामान्य रूप में दर्शकों और प्रशंसकों को गुमराह किया जा रहा है। इस तरह की बेकार की गपशप टालने योग्य और बचकाना है।"

गौरतलब है कि इन दिनों कैटरीना के ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर करीब दो साल के अंतराल के बाद अपनी पूर्व प्रेमिका दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म "तमाशा" में काम कर रहे हैं। फिल्म में उनकी कैमिस्ट्री को देखकर उनकी प्रेमिका कैटरीना टेंशन में आ गई हैं। फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होगी। वहीं फिल्म कैटरीन और रणबीर की फिल्म "जग्गा जासूस" अगले साल जून में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें

image