26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नो एंट्री’ की 14वीं एनिवर्सरी पर बोनी कपूर ने दी खुशखबरी, जल्द लेकर आ रहे ‘नो एंट्री’ का सीक्वल

'नो एंट्री' ( no entry ) को 14 साल पूरे हो चुके हैं। जल्द ही इस मूवी का सीक्वल बनाया जाएगा। इस बात की जानकारी बोनी कपूर ने एक ट्वीट के जरिए दी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 28, 2019

'नो एंट्री' की 14वीं एनिवर्सरी पर बोनी कपूर ने दी खुशखबरी, जल्द लेकर आ रहे 'नो एंट्री' का सीक्वल

'नो एंट्री' की 14वीं एनिवर्सरी पर बोनी कपूर ने दी खुशखबरी, जल्द लेकर आ रहे 'नो एंट्री' का सीक्वल

बॅालीवुड की ब्लॅाक बस्टर कॅामेडी फिल्म 'नो एंट्री' ( no entry ) को 14 साल पूरे हो चुके हैं। सलमान खान ( salman khan ) , अनिल कपूर ( anil kapoor ) और फरदीन खान ( fardeen khan ) स्टारर यह फिल्म भारतीय सिनेमा जगत की सक्सेसफुल कॅामेडी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को बोनी कपूर ने बनाया था। अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जल्द ही इस मूवी का सीक्वल बनाया जाएगा। इस बात की जानकारी बोनी कपूर ने एक ट्वीट के जरिए दी।

प्रोड्यूसर बोनी कपूर ( boney kapoor ) ने ट्वीट कर लिखा, '2005 में रिलीज हुई फिल्म 'नो एंट्री' को 14 साल पूरे हो चुके हैं। जल्द ही हम ऐसी ही एक और शरारत से भरी मनोरंजक फिल्म 'नो एंट्री 2' ( no entry 2 ) लेकर आ रहे हैं।

वहीं फिल्म की 14वीं एनीवर्सरी पर अनिल कपूर ने ट्वीट कर लिखा, 'आज भी बी- पॅाजीटिव मेरे खून में दौड़ता है। ' इसी के साथ फिल्म के निर्देशक अनीज बाजमे ने ट्वीट कर कहा, 'आज 'नो एंट्री' को 14 साल पूरे हुए हैं। यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। बहुत सारी यादें जुड़ी है इससे। मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहूंगा जो इस प्रोजेक्ट से जुड़े थे।'

गौरतलब है कि फिल्म 'नो एंट्री' में अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान के अलावा बिपाशा बसु ( bipasha basu ) , ईशा देओल ( esha deol ) , लारा दत्ता ( lara dutta ) और सेलिना जेटली अहम भूमिका में थीं। साथ ही फिल्म में समीरा रेड्डी ने भी केमियो रोल अदा किया था।