28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘नो एंट्री 2’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, डायरेक्टर अनीस बज्मी ने कहा…

No Entry 2 Movie Update: फिल्म निर्माता अनीस बज्मी बहुत जल्द ‘नो एंट्री 2’ लेकर आ रहे हैं। उन्होंने अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म को लेकर क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Mar 10, 2025

No Entry 2 Shooting Update: साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘नो एंट्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर
धमाल मचा दिया था। लोगों को यह मूवी काफी पसंद आई थी। 20 साल बीत जाने के बाद भी लोग इसके सीक्वल का इन्तजार कर रहे हैं। इसी बीच मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म निर्माता अनीस बज्मी ने सीक्वल के बारे में बात की।

‘नो एंट्री 2’ कब तक रिलीज होगी?

जब अनीस बज्मी से पूछा गया कि फिल्म सिनेमाघरों में कब तक रिलीज हो जाएगी तब उन्होंने बताया, "अभी इसमें समय लगेगा क्योंकि मुझे फिल्म की कहानी लिखने में लगभग 2 से 3 महीने लगेंगे। इसके बाद ही हम फिल्म शुरू कर पाएंगे।"

अनीस बज्मी और बोनी कपूर ने साल 2005 में रिलीज हुई हिट कॉमेडी ‘नो एंट्री’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू किया है। बज्मी ने सोशल मीडिया पर ग्रीस में फिल्म के लिए अपने रेकी सेशन की कई तस्वीरें पोस्ट की। अनीस के साथ बोनी कपूर और फोटोग्राफी के निर्देशक मनु आनंद भी साथ नजर आए थे। तस्वीर में तीनों एक खूबसूरत लोकेशन के बीच पोज देते नजर आए।

बज्मी ने कैप्शन में लिखा, "निर्माता बोनी कपूर और मनु आनंद के साथ ग्रीस में नए रोमांच की योजना बना रहे हैं! ‘नो एंट्री 2’ की तैयारी चल रही है।”

‘नो एंट्री 2’ में नजर आएंगे ये एक्टर्स

‘नो एंट्री 2’ के स्टारकास्ट और कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स का दावा है कि सीक्वल में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, निर्माताओं ने इस विषय में अभी तक कुछ भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें: Panchayat 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट, ‘सचिव जी’ ने दिया हिंट

फिल्म ‘नो एंट्री’ की कहानी

बता दें ‘नो एंट्री’ में अभिनेता सलमान खान के साथ अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल, सेलिना जेटली और बोमन ईरानी समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में थे।

‘नो एंट्री’ की कहानी पर नजर डालें तो यह तीन विवाहित पुरुषों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पत्नियों से अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर संबंधों को छिपाते हैं।

बज्मी को उनके कॉमेडी फिल्मों के लिए खास तौर पर जाना जाता है। ‘भूल भुलैया 2’, ‘भूल भुलैया 3’, ‘पागलपंती’, ‘रेडी’, ‘मुबारकां’, ‘वेलकम’, ‘वेलकम बैक’, ‘सिंह इज किंग’, ‘सैंडविच’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।