24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“जय जवान जय किसान” के नारे में अब “किसान” नहीं : अक्षय कुमार

हमने "जय जवान जय किसान" सुना है, लेकिन अब मैं महसूस करता हूं कि इस प्रसिद्ध नारे से "किसान" को बाहर कर दिया गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Preeti Jain

Apr 25, 2015

akshay kumar

akshay kumar

नोएडा। बॉलीवुड
अभिनेता अक्षय कुमार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की रैली में किसान गजेन्द्र सिंह की
आत्महत्या को बेहद निराशाजनक बताया है। अभिनेता ने कहा, हम लोगों ने "जय जवान जय
किसान" के नारे से "किसान" को भुला दिया।

अक्षय ने मीडिया से बातचीत के
दौरान कहा, हाल में एक किसान द्वारा की गई आत्महत्या बहुत दु:खद और बेहद निराशाजनक
है। हमने "जय जवान जय किसान" सुना है, लेकिन अब मैं महसूस करता हूं कि इस प्रसिद्ध
नारे से "किसान" को बाहर कर दिया गया है।

अक्षय इन दिनों फिल्म "गब्बर इज
बैक" के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे जो देश में भ्रष्टाचार
के मुद्दे को उठाती है। फिल्म में श्रुति हासन, करीना कपूर, सोनू सूद और प्रकाश राज
भी मुख्य भूमिका में है। फिल्म 1 मई को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें

image