30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दिलबर दिलबर…’ एक्ट्रेस नोरा फतेही Vogue Beauty Awards में दिखीं हॉट लुक में, वीडियो वायरल

फिल्म 'भारत' में पहले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली थी। लेकिन बाद में उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी और ये चार्म चांस कैटरीना कैफ को मिला।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Aug 01, 2018

nora fatehi

nora fatehi

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही एक्टर जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते' में 'दिलबर दिलबर...' गाने पर आइटम नंबर किया है। हाल ही में इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है ये काफी वयारल हो रहा इसकोे फैंस का बेहद अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। उनका ये वीडियो काफी हिट हुआ है। इसमें उन्होंने अपने बेली डांस का जबरदस्त जलवा बिखेरा है। इसके बाद इस गाने पर कई यूजर्स ने अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बहरहाल, हाल ही में Vogue Beauty Awards का आयोजन किया था। इसमें वह बेहद हॉट लुक में पहुंची।

Actress nora fatehi At Vouge Beauty 2018 #norafatehi #beauty #beautyawards #bolkywoodactress #bollywooddance #dilbar #bilbarsong #nora #entertainment #glamour #dilbardancer #dance #bollywoodnews #voguebeautyawards #vogue #naveenpandey #glitterandglamourindia #Housefull4 #london2018 #rubinavkishaadi #rubinadilaik #divyankatripathidahiya #vivekdahiya #deepikasingh #Dhadak #JanhviKapoor #ishankhattar #karanpatel #hitentejwani #kareenakapoor

A post shared by Naveen Pandey (@glitterandglamourindia) on

नोरा ने ब्लैक कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहनी थी

फिल्म 'सत्यमेव जयते' के गाने 'दिलबर दिलबर' से सारे रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी नोरा फतेही सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपने हॉट अंदाज से छा गई हैं। बीती रात आयोजन हुए 'वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स' में नोरा बेहद हॉट अंदाज में ब्लैक कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई थी। इनके हॉट अंदाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।

पलटन' बॉयज का पहला लुक जारी, 'बॉर्डर' के बाद जेपी दत्ता की बड़ी फिल्म







नोरा की अपकमिंग मूवी

अगर नोरा की अपकमिंग मूवी की बात करें तो इन दिनों वह सलमान खान की फिल्म 'भारत' में एक लैटिनो का किरदार निभाते नजर आएंगी। वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। यह फिल्म अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित की गई है। फिल्म से जुड़ने को लेकर नोरा ने कहा, 'इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए वह उत्साहित हैं। उनका यह सपना सच होने जैसा है। टीम बेहतरीन है और अली सर और सलमान सर का कॉम्बिनेशन बेजोड़ है।' गौरतलब है कि फिल्म 'भारत' में पहले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली थी। लेकिन बाद में उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी और ये चार्म चांस कैटरीना कैफ को मिला।

यमला पगला दिवाना फिर से' का पहला पोस्टर हुआ जारी, कॉमेडी का है जोरदार तड़का

Story Loader