
nora fatehi
बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही एक्टर जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते' में 'दिलबर दिलबर...' गाने पर आइटम नंबर किया है। हाल ही में इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है ये काफी वयारल हो रहा इसकोे फैंस का बेहद अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। उनका ये वीडियो काफी हिट हुआ है। इसमें उन्होंने अपने बेली डांस का जबरदस्त जलवा बिखेरा है। इसके बाद इस गाने पर कई यूजर्स ने अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बहरहाल, हाल ही में Vogue Beauty Awards का आयोजन किया था। इसमें वह बेहद हॉट लुक में पहुंची।
Actress nora fatehi At Vouge Beauty 2018 #norafatehi #beauty #beautyawards #bolkywoodactress #bollywooddance #dilbar #bilbarsong #nora #entertainment #glamour #dilbardancer #dance #bollywoodnews #voguebeautyawards #vogue #naveenpandey #glitterandglamourindia #Housefull4 #london2018 #rubinavkishaadi #rubinadilaik #divyankatripathidahiya #vivekdahiya #deepikasingh #Dhadak #JanhviKapoor #ishankhattar #karanpatel #hitentejwani #kareenakapoor
A post shared by Naveen Pandey (@glitterandglamourindia) on
नोरा ने ब्लैक कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहनी थी
फिल्म 'सत्यमेव जयते' के गाने 'दिलबर दिलबर' से सारे रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी नोरा फतेही सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपने हॉट अंदाज से छा गई हैं। बीती रात आयोजन हुए 'वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स' में नोरा बेहद हॉट अंदाज में ब्लैक कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई थी। इनके हॉट अंदाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
नोरा की अपकमिंग मूवी
अगर नोरा की अपकमिंग मूवी की बात करें तो इन दिनों वह सलमान खान की फिल्म 'भारत' में एक लैटिनो का किरदार निभाते नजर आएंगी। वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। यह फिल्म अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित की गई है। फिल्म से जुड़ने को लेकर नोरा ने कहा, 'इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए वह उत्साहित हैं। उनका यह सपना सच होने जैसा है। टीम बेहतरीन है और अली सर और सलमान सर का कॉम्बिनेशन बेजोड़ है।' गौरतलब है कि फिल्म 'भारत' में पहले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली थी। लेकिन बाद में उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी और ये चार्म चांस कैटरीना कैफ को मिला।
Published on:
01 Aug 2018 01:53 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
