22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोरा फतेही बर्थडे स्पेशल: लग्जरी लाइफ जीतीं हैं एक्ट्रेस, 40 करोड़ नेटवर्थ, महंगी गाड़ियों और फ्रांसीसी हैंडबैग का है कलेक्शन

नोरा फतेही ने अपनी एक्टिंग और किलर डांस से कई लोगों के दिलों में जगह बनाई है। वह कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने कई आइटम सॉन्ग और म्यूजिक वीडियो भी किए हैं। इन सबसे उन्होंने बहुत पैसा कमाया है। चलिए आज नोरा के बर्थडे पर उनकी नेटवर्थ, महंगी गाड़ियों और हैंडबैग का कलेक्शन जानते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Gausiya Bano

Feb 06, 2024

msg6840412968-944.jpg

फिल्म, म्यूजिक वीडियो और सोशल मीडिया से करोड़ों की कमाई करती हैं नोरा फतेही।

नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपनी एक्टिंग और किलर डांस से कई लोगों के दिलों में जगह बनाई है। वह कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने आइटम सॉन्ग और म्यूजिक वीडियो भी किए हैं। इसके अलावा वह 'बिग बॉस' और 'झलक दिखला जा' जैसे रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं। उन्होंने 'डांस दीवाने जूनियर्स' और 'झलक दिखला जा 10' को भी जज किया है। इन सबसे उन्होंने बहुत पैसा कमाया है, जिससे वह लग्जरी लाइफ जीतीं हैं। चलिए आज नोरा के बर्थडे पर उनकी नेटवर्थ, महंगी गाड़ियों और हैंडबैग का कलेक्शन जानते हैं।

नोरा के पास है लगभग 40 करोड़ रुपये की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोरा फतेही की अनुमानित नेटवर्थ लगभग 40 करोड़ रुपये है। वह एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं, जबकि एक गाने के लिए वह 50 लाख रुपये फीस लेती हैं। इसके अलावा वह एडवर्टाइजमेंट और सोशल मीडिया के जरिए से 25 लाख रुपये महीने कमाती हैं।

एक्ट्रेस इन ब्रांड्स से भी कमाती हैं लाखों रुपये
नोरा की 15-20% कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी आती है। उन्होंने नायका, पैराशूट, एवरयुथ, ऑनर मोबाइल (Honor Mobile) और नॉइज जैसे ब्रांड के साथ काम किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कई ब्रांड्स से हर महीने लगभग 30-40 लाख रुपये कमाती हैं।

एक्ट्रेस के पास हैं कई आलीशान घर
नोरा के पास वर्ली में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है। इस घर को अमेरिकी आर्किटेक्ट पीटर मैरिनो ने डिजाइन किया है। इसके अलावा नोरा के पास कनाडा में भी एक आलीशान घर है।

नोरा के पास हैं लग्जरी कारों का कलेक्शन
'नाच मेरी रानी' फेम नोरा के पास BMW 5-सीरीज (64.49 लाख रुपये), मर्सिडीज-बेंज GLA 200D (32.33 लाख रुपये), होंडा सिटी (12 लाख रुपये) और फॉक्सवैगन पोलो (10.25 लाख रुपये) जैसी लग्जरी गाड़िया भी हैं।

एक्ट्रेस के महंगे हैंडबैग का कलेक्शन
महंगी कार के कलेक्शन के अलावा नोरा के पास ऐसे हैंडबैग भी हैं, जिनकी कीमत लगभग 5 से 7 लाख रुपये है। एक्ट्रेस के महंगे हैंडबैग कलेक्शन में 7 लाख रुपये का हर्मीस बिर्किन हैंडबैग और 5.1 लाख रुपये का चैनल क्विल्टेड डबल-चेन हैंडबैग शामिल है।

यह भी पढ़ें

गरीबी में बीता नोरा फतेही का बचपन, घूम-घूम कर बेचती थीं लॉटरी टिकट, जानिए एक्ट्रेस बनने की पूरी कहानी