
Nora Fatehi
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। नोरा फिल्मों के अलावा अपने डांस के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट गानों में डांस किया है। ऐसे में अब नोरा एक और गाने से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनके नए सॉन्ग ‘छोड़ देंगे’ (Chhod Denge) का पहला लुक सामने आ चुका है।
नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गाने का पहला लुक जारी किया है। पोस्टर में नोरा एक बंजारन के लुक में नजर आ रही हैं। उनके चारों तरफ आग जल रही है। इससे साफ है कि नोरा इस गाने में किसी से बदला लेंगी। भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के टी-सीरीज (T-Series) में बन रहे इस गाने को लेकर फैंस काफी एक्साइटिड हैं। नोरा का लुक अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इससे पहले नोरा ने गाने को लेकर एक हिंट दिया था। उन्होंने एक पोस्ट लिखकर बदला लेने की बात कही थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा- 'मैं माफ करने से ज्यादा बदले लेने में विश्वास रखती हूं। यकीन मानों ये जरूर होगा।' जिसके बाद फैंस कई तरह के कयास लगा रहे थे। लेकिन अब साफ हो चुका है कि नोरा अपने आने वाले गाने में किसी से बदला लेंगी।
इससे पहले नोरा फतेही ने अपना ग्लैमरस फोटोशूट शेयर किया था। व्हाइट कलर के लंहगे में नोरा बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन लोगों का ध्यान खींचा नोरा ने ब्लाउज़ ने। उनके लंहगे का ब्लाउज़ मोतियों का बना हुआ है, जोकि बहुत खूबसूरत लग रहा है। उनके फोटोशूट की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। साथ ही, उनके पोस्ट पर 15 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। इसके अलावा फैंस कमेंट कर जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
Published on:
30 Jan 2021 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
