scriptNora fatehi real injury while shooting action scene for bhuj | Bhuj की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थीं नोरा फतेही, माथे पर लगी चोट के साथ ही शूट किया गया सीन | Patrika News

Bhuj की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थीं नोरा फतेही, माथे पर लगी चोट के साथ ही शूट किया गया सीन

locationनई दिल्लीPublished: Jul 19, 2021 06:29:39 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

नोरा फतेही इन दिनों अपनी अपकंमिग फिल्म भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया को लेकर ज्यादा सुर्खियों में हैं। यह फिल्म जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस होटस्टार पर रिलीज होने वाली है।

Nora fatehi real injury
Nora fatehi real injury

नई दिल्ली । बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री में से एक नोरा फतेही का जलवा जितना फिल्मों में देखने को मिलता है उससे कही ज्यादा वो सोशल मीडिया पर अपने जलवे बिखेरते नजर आती हैं। इन दिनों नोरा फतेही अपनी आने वाली फिल्म भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया को लेकर ज्यादा सुर्खियों में हैं। यह फिल्म जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस होटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में नोरा फतेही का एक असल सीन भी दर्शाया गया है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.