13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: ‘दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही कर रही थीं विकी कौशल संग डांस, खिसक गई रेशमी ड्रेस और…

विकी कौशल ( Vicky Kaushal ) और नोरा फतेही ( Nora Fatehi ) जैसे ही डांस स्टेप्स करने लगे, अचानक नोरा की ड्रेस कुछ ज्यादा ही नीचे हो गई....

2 min read
Google source verification
Video: नोरा फतेही कर रही थी विकी कौशल संग डांस, खिसक गई रेशमी ड्रेस और...

Video: नोरा फतेही कर रही थी विकी कौशल संग डांस, खिसक गई रेशमी ड्रेस और...

मुंबई। विकी कौशल ( Vicky Kaushal ) और नोरा फतेही ( Nora Fatehi ) के यूट्यूब वीडियो 'पछताओगे' की सफलता पर एक सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया। वीडियो के साढ़े तीन करोड़ व्यूज से अधिक होने पर रखी गई इस पार्टी में टी-सीरीज के भूषण कुमार भी पहुंचे।

इस सक्सेस पार्टी के दौरान मंच संचालक ने दोनों स्टार्स से अपने गाने 'पछताओगे' पर डांस करने की फरमाइश कर डाली। जैसे ही विकी कौशल नोरा के साथ डांस स्टेप्स करने लगे। अचानक नोरा की ड्रेस कुछ ज्यादा ही नीचे हो गई। हालांकि एक्ट्रेस ने तुरंत अपने हाथ से इसे संभाल लिया।

म्यूजिक सिंगल पछताओगे को बी-प्राक ने कंपोज किया है और इस गाने को आवाज दी है अरिजीत सिंह ने। गाने के बोल जानी ने लिखे हैं। वीडियो का निर्देशक अरविंद खैरा ने किया है। वीडियो को शिमला की खूबसूरत वादियों और गलियों में फिल्माया गया है।







इस दौरान विकी और नोरा ने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया। विकी ने इस दौरान बताया कि वह अरिजीत सिंह की आवाज को बेहद पसंद करते हैं। एक्टर ने कहा कि अरिजीत की आवाज में दर्द है। इसलिए उन पर सेड सांग्स जचते हैं।