16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैंट सूट में नोरा फतेही के लुक ने लूटा फैंस का दिल

एक्ट्रेस नोरा फतेही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। आए दिन उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। अब हाल ही में नोरा ने अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जिनकी काफी चर्चा हो रही है।

2 min read
Google source verification
nora_fatehi1.jpg

Nora Fatehi

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने डांस से खूब सुर्खियां बटोरती हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने एक से बढ़कर एक आइटम सॉन्ग में डांस किया है। जिसके बाद से ही उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है। फिल्मों के अलावा नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी फोटोज़ को फैंस काफी पसंद करते हैं। अब हाल ही में नोरा ने अपनी बेहद ही ग्लैमरस फोटो पोस्ट की हैं।

इन तस्वीरों को नोरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। शेयर की गई तस्वीरों में नोरा स्टाइलिश पैंटसूट में नजर आ रही हैं। उनके स्काई ब्लू सूट पर रिच सीक्वन वर्क किया गया है। स्ट्रेटकट पैंट्स और साथ में फिटिड सिंगल ब्रेस्टिड जैकेट में नोरा का लुक देखते ही बनता है।

नोरा के सूट पर ब्लैक लैपल्स लगाए गए थे। जो उनके लुक पर खूब जच रहा है। एक्ट्रेस ने इस सूट को फेमस फैशन डिजाइनर नईम खान से लिया है। जिनके स्टाइलिश कपड़े बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की एक्ट्रेसेस पहनती हैं।

पैंट सूट के साथ नोरा ने वेट हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप किया हुआ था, जिसमें वह बेहद हॉट लग रही थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नोरा ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे पता है कि मेरे दुश्मन मेरा शिकार करने की कोशिश में लगे रहते हैं इसलिए मेरे लिए दुआ करो।' नोरा की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी फोटोज़ को काफी पसंद कर रहे हैं। उनकी तस्वीरों पर अब तक 21 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों नोरा फतेही टीवी रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ में बतौर जज नजर आ रही हैं। शो में नोरा ने अपनी मस्ती, डांस और स्टाइल से लोगों का दिल जीत लिया है।