नेशनल टीवी पर नोरा फतेही ने किया बेहूदा डांस, वायरल हुआ 51 सेकेंड का वीडियो
Nora Fatehi Video: डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस प्रो’ में बतौर गेस्ट पहुंची थीं एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही। यहां उन्होंने न सिर्फ कंटेस्टेंट के डांस को जज किया बल्कि स्टेज पर पहुंच कर डांस भी किया। यहां वो ‘नाच मेरी रानी’ गाने पर ट्वर्क करती दिखीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्वर्क एक डांस फॉर्म है जिसमें नोरा फतेही माहिर हैं। मगर उनका ये डांस करना उन्हीं पर भारी पड़ गया। दरअसल, नेशनल टीवी पर नोरा फतेही(Nora Fatehi) ने डांस करते हुए कुछ ऐसा किया कि वो लोगों को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे वाहियात तो कुछ ने बेहूदा बताया है। यहां देखिए नोरा फतेही का वायरल वीडियो।