
kisi ka bhai kisi ki jaan
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की इस साल की दो सबसे बड़ी फिल्म रिलीज़ होने वाली हैं। पहली फिल्म है किसी का भाई किसी की जान और दूसरी फिल्म टाइगर 3 है। दोनों ही बड़ी फिल्में हैं। किसी का भाई किसी की जान का दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं और पठान फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब सलमान खान की फिल्म का दर्शक बेशब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। लंबे इंतजार के बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसमें वो सारे मसाले हैं, जो भाई के फैंस को पसंद आते हैं। सलमान को इस अवतार में देख फैंस औक अक्साइटेड हो गए हैं। हालांकि आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए सलमान मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे।
इस फिल्म में सलमान से पहले खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार को लिया गया था। वैसे तो जब से फिल्म की घोषणा हुई है, तभी से लीड एक्टर के तौर पर सलमान खान का नाम सामने आ रहा है। लेकिन ये फिल्म सलमान से पहले अक्षय कुमार की झोली में थी। अगर ये फिल्म 2022 में आई होती तो इसके हीरो अक्षय कुमार ही होते।
कोविड की दूसरी लहर के दौरान फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी को साल 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक बनाने का आइडिया आया था, जिसके बाद उन्होंने इस पर काम करना शुरु किया। उस समय फरहाद इस फिल्म में अक्षय कुमार को लेना चाहते थें। लेकिन उस समय अक्षय ने बच्चन पांडे साइन कर ली। (ये फिल्म भी डायरेक्टर फरहाद ही डायरेक्टर कर रहे हैं), जिसके बाद ये फिल्म सलमान खान को ऑफर हुई, जिसके बाद फिल्म की स्क्रिप्ट में कई सारे बदलाव किए गए।
यह भी पढ़ें- Sidharth Shukla की यादों से नहीं उबरी हैं Shehnaaz Gill?
पहले दोनों ही फिल्में नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली थी, लेकिन किसी का भाई किसी की जान में लगातार हो रहे बदलाव के चलते नाडियाडवाला फिल्म से बाहर हो गए और फिल्म के राइट्स भाईजान के दे दिए गए।
इतना ही नहीं फिल्म के टाइटल में भी काफी बार बदलाव किए गए। सबसे पहले इस फिल्म का नाम 'कभी ईद कभी दिवाली' रखा गया था। फरहाद ने इस फिल्म के लिए जो टाइटल चुना था वो था 'लैंड ऑफ लुंगी', जिसे सुनकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी।
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान इस साल ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल 2023 को रिलीज की जाएगी। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।
सलमान द्वारा निर्मित इस फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, अभिमन्यू सिंह, शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी भी है।
यह भी पढ़ें- अंजान शख्स ने अचानक पकड़ा Malaika Arora का हाथ
Published on:
11 Apr 2023 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
