
aamir khan
मुंबई। सोशल एक्टिविस्ट मनोरंजन रॉय ने बॉलीवुड एक्टर अमिर खान को कानुनी नोटिस भेजा है।
नोटिस में यह कहा गया है कि टीवी शो "सत्यमेव जयते" में आमिर ने केन्द्र सरकार से
बिना अनुमति राष्ट्रीय चिन्ह का प्रयोग किया है। जो कि बिना इजाजत राष्ट्रीय चिन्ह
का प्रयोग करने वाले कानून (2009) का उल्लंघन है।
सोशल एक्टिविस्ट मनोरंजन
रॉय का कहना है कि सत्यमेव जयते राष्ट्रीय चिन्ह है और इसका इस्तेमाल बिना अनुमति
कोई भी नहीं कर सकता। रॉय के वकील मनोज सिंह ने नोटिस जारी कर शो के प्रोड्यूसर
आमिर को सरकारी अनुमति की कॉपी जमा करने के निर्देश दिए हैं। जारी किए गए नोटिस में
कहा गया है कि अगर आमिर सरकार की अनुमति की कॉपी जमा नहीं कराते हैं तो उनपर कानूनी
कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि समाजिक मुद्दे पर आधारित शो सत्यमेव जयते
के प्रोड्यूयस आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव और डायरेक्टर सत्यजीत भटकल है को
कानूनी नोटिस भेजा गया है। हालांकि इस मामले को लेकर तीनों की ओर से कोई बयान या
प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैं।
Published on:
06 Jun 2015 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
