28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्तों के पीछे कियारा के साथ नजर आए डब्बू रतनानी, यूजर्स बोले- पीछे देखो कबीर सिंह आ रहा है

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ पत्तों के पीछे दिखे डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) यूजर्स ने कहा पीछे से कबीर सिंह आ रहा है डब्बू के इस फोटोशूट पर कियारा हो चुकी हैं ट्रोल (Troll)

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Mar 31, 2020

31_03_2020-kiara_advani_20153246.jpg

नई दिल्ली | डब्बू रतनानी का वो फोटोशूट तो आपको याद ही होगा जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बड़े से पत्ते के पीछे खड़ी थी। इसको लेकर पहले कियारा ट्रोल हुई थी बाद में डब्बू रतनानी जिनपर इंटरनेशनल फोटोग्राफर Marie Barsch के फोटोशूट को कॉपी करने का आरोप लगा था हालांकि बाद में उन्होंने अपनी सफाई पेश की थी। अब कियारा की उसी फोटोशूट में डब्बू रतनानी भी उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। जिसपर यूजर्स ने एक बार मजे लेना शुरू कर दिया है।

डब्बू रतनानी ने जो फोटो शेयर की है उसमें कियारा पत्तों के पीछे छिपी हुई हैं, साथ में डब्बू रतनानी भी खड़े हुए हैं। इस फोटो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- पीछे देखो कबीर सिंह आ रहा है। तो एक ने लिखा- कबीर सिंह आपका लोकेशन जानना चाह रहा है। गौरतलब है यूजर्स कबीर सिंह के कमेंट इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस फिल्म में शाहिद के साथ कियारा नजर आई थीं। कबीर के रोल में शाहिद फिल्म में प्रोटेक्टिव और एग्रेसिव बॉयफ्रेंड बने हुए थे।