
नई दिल्ली | डब्बू रतनानी का वो फोटोशूट तो आपको याद ही होगा जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बड़े से पत्ते के पीछे खड़ी थी। इसको लेकर पहले कियारा ट्रोल हुई थी बाद में डब्बू रतनानी जिनपर इंटरनेशनल फोटोग्राफर Marie Barsch के फोटोशूट को कॉपी करने का आरोप लगा था हालांकि बाद में उन्होंने अपनी सफाई पेश की थी। अब कियारा की उसी फोटोशूट में डब्बू रतनानी भी उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। जिसपर यूजर्स ने एक बार मजे लेना शुरू कर दिया है।
View this post on InstagramA post shared by Dabboo Ratnani (@dabbooratnani) on
डब्बू रतनानी ने जो फोटो शेयर की है उसमें कियारा पत्तों के पीछे छिपी हुई हैं, साथ में डब्बू रतनानी भी खड़े हुए हैं। इस फोटो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- पीछे देखो कबीर सिंह आ रहा है। तो एक ने लिखा- कबीर सिंह आपका लोकेशन जानना चाह रहा है। गौरतलब है यूजर्स कबीर सिंह के कमेंट इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस फिल्म में शाहिद के साथ कियारा नजर आई थीं। कबीर के रोल में शाहिद फिल्म में प्रोटेक्टिव और एग्रेसिव बॉयफ्रेंड बने हुए थे।
View this post on InstagramA post shared by Atrangi.kalakar (@atrangi.kalakar) on
Published on:
31 Mar 2020 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
