25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरे साथ काम करना नहीं चाहते लोग : कादर खान

कादर खान को निर्देशक प्रकाश मेहरा और मनमोहन देसाई जैसे निर्देशको की तरह कई फिल्मों में लेखन के काम से जाना जाता है

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Aug 30, 2015

Kader Khan

Kader Khan

मुंबई। अभिनेता कादर खान
ने कहा कि उनके बीमार होने पर निर्माता और निर्देशक फिल्म में उन्हें लेने से इनकार
कर देते हैं। कादर अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म "हो गया दिमाग का दही" के ट्रेलर लांच
पर मौजूद थे, जहां उन्होंने साफ कहा कि उन्हें बात करने और चलने में तकलीफ हो रही
है।

Kader Khan
मीडिया को उन्होंने बताया, कुछ लोग मेरे साथ काम करने से इनकार कर देते
है। मैं थोड़ा बीमार था और लोगों ने फिल्म में मुझे वापस लेने से इनकार कर देते
हैं। लेकिन, कादर खान निर्देशक फौजिया अर्सी के आचरण से खुश हैं। उन्होंने कहा, यह
सिर्फ फौजिया हैं जिन्होंने मुझे अच्छे से लिया और मुझे प्रेरित किया। वह उत्कृष्ट
निर्देशक हैं।

Kader Khan
कादर खान को निर्देशक प्रकाश मेहरा और मनमोहन देसाई जैसे
निर्देशको की तरह कई फिल्मों में लेखन के काम से जाना जाता है। उन्हें अमिताभ की
फिल्मों के लिए संवाद और पटकथा के लिए जाना जाता है।

Kader Khan
यहां अलग-अलग स्तर के
लेखन हैं। इसके साथ लेखक भी, मैं महसूस करता हूं कि मुझे वापस आ जाना चाहिए। मैं
इसे वापस लाने के लिए इससे पहले "जुबां" के लिए कोशिश करूंगा और लोग निश्चित रूप से
"जुबां" का आनंद लेंगे।

Kader Khan
कादर खान ने बताया कि वह अपने प्रोडक्शन से "शमा" का
रीमेक करना चाहते हैं और वह "परछाई" की पटकथा लिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image