
धर्मेंद्र और सोनू सूद
Nuh Violence: हरियाणा के नूंह, गुड़गांव और कुछ अन्य हिस्सों में बीते 2 दिन से हो रही हिंसा पर फिल्मी सितारे भी चिंतित हैं। दो नामचीन एक्टर धर्मेंद्र और सोनू सूद ने इस पर दुख जताया है। हरियाणा के पड़ोसी सूबे पंजाब से ताल्लुक रखने वाले इन दोनों अभिनेताओं ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है।
धर्मेंद्र ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये कहर क्यों और किसलिए? बख्श दे मालिक अब तो बख्श दे। अब बर्दाश्त नहीं होता। सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ना किसी का घर जला, ना किसी की दुकान, बस जल रही थी इंसानियत, देख रहा इंसान।
सोमवार को शुरू हुई थी हिंसा
सोमवार को सबसे पहले हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़की थी। इसके बाद मंगलवार को गुरुग्राम में भी सांप्रदायिक हिंसा हुई। अब तक हिंसा की वारदातों में कम से कम छह लोग मारे गए हैं। नूंह पुलिस ने 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। नूंह डीसी प्रशांत पंवार ने बताया है कि पुलिस बल की 14 कंपनियां हिंसाग्रस्त इलाकों में तैनात की गई हैं।
Updated on:
02 Aug 2023 02:37 pm
Published on:
02 Aug 2023 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
