30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन ने ही खोली एक्ट्रेस की पोल, बताया- कितने लोगोें को किया डेट, कैसे लड़के आते हैं पसंद, हैरान कर देनी वाली बातें

साक्षात्कार के दौरान नुपुर Nupur sanon ने बहन कृति Kriti sanon की पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर ऐसी कई बातें बताईं जो अबतक छिपी थीं।

2 min read
Google source verification
Kriti sanon

Kriti sanon

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी फिल्मों को लेकर तो सुर्खियों में रहती ही हैं लेकिन फिलहाल वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खिसां बटोर रही हैं। हाल में कृति और उनकी बहन नुपुर सेनन ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के कई राज खोले। साक्षात्कार के दौरान नुपुर ने बहन कृति की पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर ऐसी कई बातें बताईं जो अबतक छिपी थीं। एक चैट शो के दौरान दोनों बहनों ने एक दूसरे के कई राज खोले।

अब तक दो लोगों को डेट किया
नुपुर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि कृति ने अब तक दो लोगों को डेट किया है। उनका सबसे लंबा रिलेशनशिप ढाई साल का रहा है। वहीं कृति ने बताया कि वह बेहद रोमांटिक हैं। उन्हें चिट्ठियां बेहद पसंद हैं। लेकिन 70-80 दशक जैसी नहीं।

कोई चेकलिस्ट नहीं
कृति ने लड़कों के बारे में अपनी पसंद बताते हुए कहा, 'मैं केमिस्ट्री पर ज्यादा ध्यान देती हूं। मेरी कोई चेकलिस्ट नहीं है।' वहीं नुपुर ने बहन की बात को बीच में काटते हुए कहा, 'लड़के का अप्रूवल तो लेना होगा।' इस पर कृति ने कहा,'मुझे नहीं लगता कि इससे फर्क पड़ता है। मैं ऐसा नहीं करूंगी कि पहले 10 लोगों से अप्रूवल लूं और फिर फैसला करूं कि मुझे इस शख्स के साथ रहना या नहीं।'

वफादार लड़के पसंद
कृति ने कहा, 'मुझे वफादार लोग पसंद हैं और ऐसे आजकल कम ही मिलते हैं। ये कहना बेहद दुखद है कि आज की जनरेशन में वफादारी ज्यादा देखने को नहीं मिलती। मैं कभी अपने एक्स बॉयफ्रेंड की दोस्त नहीं रही। मैंने ऐसा कभी नहीं किया। ये इस पर भी निर्भर करता है कि आपका ब्रेकअप किस तरह हुआ है। अगर ये दोनों की सहमति से हुआ है तो आप दोस्त रह भी सकते हैं।'

'पति पत्नी और वो' में कैमियो
खबरों के मुताबिक कृति बॅालीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्म 'पति पत्नी और वो' में गेस्ट अपीयरेंस देने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने एक फोटो साझा की जिसमें एक लड़की हाथ में क्लिप बोर्ड पकड़े अपना मुंह छिपाती नजर आ रही हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा,' आज शूट करने एक स्पेशल मेहमान आई हैं। अंदाजा लगाइए कि वो कौन हैं जो 'पति पत्नी और वो' में चिंटू त्यागी के साथ आंख मिचोली खेलेंगी।' इस पोस्ट को पढ़ने के बाद एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपना रिएक्शन देते हुए कमेंट लिखा, 'मैं सेट पर नहीं थी तो तुमने किसी और के साथ शूट कर लिया दिलदार।' इतना ही नहीं कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश चाबड़ा ने भी इस पोस्ट पर कमेंट लिखा, 'मैं बता दूं सबको।'

जल्द बॉलीवुड में एंट्री करेंगी नुपुर
बता दें कि नुपुर जल्द बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। खबर है कि उन्होंने ऐसे कई कोर्सेज में एडमिशन ले लिया है जो उन्हें बॉलीवुड में मदद करेंगे। नुपुर को एक्टिंग का जुनून है। साथ ही व सिंगिंग भी करती हैं।