18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नुसरत भरूचा नहीं करना चाहती हैं शादी घरवाले शादी को लेकर कर रहे हैं कलेश, अभिनेत्री ने किया खुलाशा

नुसरत भरुचा ने अपनी लाइफ़ का एक ऐसा क़िस्सा अपने फ़ैन्स के साथ शेयर किया है जो हर एक अनमैरिड फ़ैन्स रिलेट करते होंगे। नुसरत ने भी घर पर शादी को लेकर होने वाली कलेश से बचने के लिए एक नई तरकीब निकाली हैं। चलिए जानते हैं वह इस सिचुएशन को कैसे करती है हैंडल..

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Mar 31, 2022

nushrratt bharuccha shares trick how she avoid wedding proposals

nushrratt bharuccha shares trick how she avoid wedding proposals

नुसरत भरुचा ने अपनी लाइफ़ का एक ऐसा क़िस्सा अपने फ़ैन्स के साथ शेयर किया है जो सभी अनमैरिड फ़ैन्स रिलेट करते होंगे। उन्होंने बताया कि उनकी शादी को लेकर उनके घर वाले उनके पीछे पड़े हुए हैं। इतना ही नहीं वह डेली के कलेश से बचने के लिए लड़कों से मिलने भी जाया करती हैं। नुसरत में अपने फ़ैन्स को एक सिंपल ट्रिक भी बताई हैं। कि कैसे आप इस सिचुएशन से बच सकते हैं।

नुसरत की मां काफ़ी पहले से ही उन्हें जल्द से सेटल करने की तैयारी कर रही है। हालांकि उनकी बेटी नुसरत अभी शादी को लेकर बिलकुल भी तैयार नहीं हैं। नुसरत कि इस कहानी को सुनकर उनके साथ मौजूद सनी कौशल भी हैरान हो जाते हैं।

नुसरत उन्हीं लड़कियों में आती है जो 30s के बाद भी शादी नहीं करना चाहती हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में नुसरत ने बताया है कि- उनका पूरा परिवार उनके शादी के लिए उनके पीछे पड़ा हुआ हैं। नुसरत ने आगे यह भी कहा कि उनके लिए हमेशा लड़कों की बारिश होती रहती हैं। हालांकि उन्होंने इस सिचुएशन को हैंडल करने का एक तरीक़ा ढूंढ लिया हैं।

नुसरत आगे कहती है कि- मैं अपनी मां को यह भी नहीं कह सकती कि आप लड़का ढूंढ लो मैं शादी कर लूंगी। क्योंकि मेरी मां तुरंत ही लड़का ढूंढ लेगी और मेरी शादी करवा देगी। मैं अपने पैर पर ख़ुद से कुल्हाड़ी नहीं मारना चाहती। मैं सब से बेस्ट टिप यही दे सकती हूं की झगड़ा मत करो, जितना झगड़ा करोगे उतना ही ज़्यादा कलेश होगा।

नुसरत आगे कहती हैं कि मैं कभी भी ना नहीं कहती हूं। क्योंकि इससे क्लेश के अलावा और कुछ नहीं होगा। इसलिए मैं हां कह देती हूं और लड़कों से मिलने चली जाती। मैंने अपनी टॉप फ़ाइव जगह चुन रखी हैं। मैं जाती हूं डिनर करती हूँ और वापस आ जाती हूं। इसको सुनने के बाद सनी कौशल आगे कहते हैं कि क्या आप वाक़ई लड़कों से मिलती हैं। इसको सुनने के बाद नुसरत हाँ कहती हैं। जिसे सुन सनी हैरान रह जाते हैं।

नुसरत आगे यह भी कहती है कि मैं आराम से वहां जाती हूं और डिनर करती। लड़के से थोड़ी देर बात करने के बाद मैं उसे साफ़ साफ़ बोल देती हूं ब्रो तुमसे मिलकर अच्छा लगा लेकिन ये रिश्ता नहीं हो पाएगा।