25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्ट्रिप ब्लाउज-ट्रांसपेरेंट साड़ी में कहर ढा रहीं Nusrat Jahan, देखें बोल्ड फोटो

Nussrat Jahan Photos: बंगाली एक्ट्रेस और ममता बनर्जी की टीएसी पार्टी की सांसद (TMC MP) नुसरत जहां (Nusrat Jahan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। साथ ही उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Dec 02, 2022

317608373_671772454598813_8376294554217965464_n.jpg

Nussrat Jahan Photos: बंगाली एक्ट्रेस और ममता बनर्जी की पॉलिटिकल पार्टी टीएसी की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। साथ ही अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ग्रीन साड़ी में कुछ फोटो शेयर की हैं।

317621186_203936378755953_1672049425811615957_n.jpg

फोटो में नुसरत जहां (Nusrat Jahan Photos) ग्रीन कलर के स्ट्रिप ब्लाउज-ट्रांसपेरेंट साड़ी में बेहज बोल्ड और खूबसूरत पोज देती नजर आ रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के कैप्शन पर लिखा है 'अपनी फेयरी टेल लिख रही हूं'। साथ ही एक्ट्रेस की इन फोटोज को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।

317372965_500243141889147_3076745846502822098_n.jpg

एक्ट्रेस की इन फोटो पर काफी संख्या में फैंस कमेंट्स कर एक्ट्रेस की काफी तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं नुसरत जहां (Nusrat Jahan Saree Photos) अक्सर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साड़ी में अपनी खूबसूरत फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम उनकी साड़ी वाली फोटो-वीडियो से भरा पड़ा है।

296191306_536639748209404_1971015692838189468_n.jpg

कुछ समय पहले भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर की थी, जिनमें वो नीले रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने बंगाली स्टाइल में अपने बालों को टाइ किया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने हेवी ज्वैलरी भी कैरी किया है, जो उनके लुक्स को और खूबसूरत बना रहे हैं।

296327496_440678657785925_373097960757483282_n.jpg

इतना ही नहीं, नुसरत जहां (Nusrat Jahan Traditional Look) के साड़ी में ट्रेडिशनल लुक को काफी पसंद किया जाता है। एक्ट्रेस अक्सर ही अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को रिझाती नजर आती हैं। उनको सोशस मीडिया पर मीलियन्स में फैंस फॉलो करते हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर भी बिजी चल रही हैं।