
अक्टूबर का महीना शुरू होने के साथ ही फ़िल्मी दंगल भी शुरू होने जा रहा है। पूरे महीने बड़ी-बड़ी फिल्मों की भरमार रहेगी। वहीं, बॉलीवुड फिल्मों के क्लैश भी बढ़ रहे हैं। त्योहार का समय होने के कारण इस महीने एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरी सात बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं।
बॉक्स ऑफिस में फिल्में रिलीज होने का सिलसिला 2 अक्टूबर गांधी जयंती से शुरु हो रहा है जो महीने के अंत तक चलेगा। इसी बीच कई फ़िल्में क्लैश भी होंगी। आइए आपको बताते हैं इस महीने कौन-कौनसी फ़िल्में रिलीज होने जा रही हैं।
वॉर, लाल कप्तान सहित ये 7 बड़ी मूवीज होंगी रिलीज
War: October 2
ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan और टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) की फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म 2 अक्टूबर बुधवार यानी गांधी जयंती ( Gandhi Jayanti ) को रिलीज होने जा रही है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म एक्शन से भरपूर है। फिल्म हिन्दी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की जाएगी।
The Sky Is Pink: October 11
प्रियंका चौपड़ा स्टार फिल्म 'द स्काई इज पिंक' 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में प्रियंका के अलावा फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी लीड किरदार में हैं। इस फिल्म शोनाली बोस के निर्देशन में बनी है।
View this post on InstagramA post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
Lootcase: October 11
कुणाल खेमू ( Kunal Khemu ) की फिल्म 'लूटकेस' 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। प्रियंका की 'द स्काई इज पिंक' के क्लैश के चलते फिल्म अब सिनेमाघरों की बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म में कुणाल खेमू के साथ रसिका दुग्गल, गजराज राव, रणवीर शोरे और विजय राज मुख्य किरदार हैं।
Laal Kaptaan: October 18
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की आगामी फिल्म 'लाल कप्तान' ( laal kaptaan ) फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में लगेगी। फिल्म में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ( sonakshi sinha ) भी कैमियो रोल में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह और प्रोड्यूस आनंद एल राय ने किया है।
View this post on InstagramNoor Bai...#LaalKaptaan @cypplofficial
A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on
Housefull 4 : October 25
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 भी रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म पहले 26 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये भी 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। हाउसफुल 4 दिवाली से दो दिन पहले यानी 26 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।
View this post on InstagramA post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on
Saand Ki Aankh: October 25
तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu ) और भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar ) की फिल्म सांड की आंख की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। ये फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। फिल्म सांड की आंख शूटर दादी के जीवन पर बनी है।
View this post on InstagramA post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on
Made In China: October 25
राजकुमार राव की फिल्म 'मेड इन चाइना' भी अक्षय की हाउसफुल 4 और तापसी पन्नू की फिल्म 'सांड की आंख' के साथ ही 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में राजकुमार मौनी राय के अपोजिट काम करते नजर आएंगे। फिल्म मेड इन चाइना को बाकि दो फिल्मों से कड़ी टक्कर मिलने की पूरी संभावना है।
View this post on InstagramA post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on
Published on:
01 Oct 2019 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
