OMG 2 Trailer Review: जब पूरी दुनिया करवट ले रही थी तब सनातन धर्म दौड़… महाराज, जानिए OMG 2 की पूरी कहानी
मुंबईPublished: Aug 03, 2023 12:34:40 pm
OMG 2 Trailer Review: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का ट्रेलर फाइनली आज रिलीज हो गया है। 'रख विश्वास' टैग लाइन के साथ OMG 2 के ट्रेलर में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की जोड़ी ने गदर मचा दिया है।


कई बदलावों के बाद फाइनली अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है
OMG 2 Trailer Review: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है। OMG की सफलता के बाद एक बार फिर से अक्षय लोगों तक एक उन्दा फिल्म लेकर आ रहे है। इस आस्था और भक्ति की कहानी में आप देखेंगे कैसे एक बार फिर से हमारे समाज के सोशल मुद्दे सामने आएंगे। हमारे देश की शिक्षा प्रणाली की गलतियों को सबके सामने लेकर आएगी यह फिल्म।