
hate story 3
मुंबई। कैटरीना कैफ के जैसी दिखने वाली जरीन खान ने बॉलीवुड में एंट्री बेहद सिम्पल लुक से की थी। जरीन जहां एक तरफ वीर में अपनी सादगी से दर्शकों को दीवाना बनाया था, वहीं इसके विपरित अपकमिंग मूवी हेट स्टोरी 3 में काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि जरीन की इस बोल्डनेस के पीछे किसका सपोर्ट है?
अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में जरीन खान ने कहा है कि अपनी मां के कहने पर उन्होंने ये फिल्म करने के लिए हामी भरी।जरीन ने कहा है कि वो इस फिल्म को लेकर बहुत कन्फ्यूजन में थीं लेकिन मां से बात करने के बाद वो कॉन्फिडेंट हो गईं।
जरीन के मुताबिक, मेरी मां की राय ही मेरे लिए महत्व रखती है। मैंने उनसे इस बारे में कहा तो उन्होंने कहा कर लो इसमें कोई बिग डील नहीं है। आजकल तो हर फिल्म में ये सब होता है।
Published on:
22 Nov 2015 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
