16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

om puri death anniversary: जब ओमपुरी के मामा ने उन्हें लड़की को गलत तरीके से छेड़ते हुए देखा, लगाया कसकर तमाचा और…

ompuri death के बाद उनकी wife nandita ने उन पर एक किताब लिखी थी ‘unlikely hero: ompuri’। इस किताब में उन्होंने ompuri lifestyle से जुड़े कई खुलासे किए ।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 06, 2019

OMPURI UNKNOWN CONTROVERSIES

OMPURI UNKNOWN CONTROVERSIES

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे ओम पुरी की आज दूसरी पुण्यतिथी है। साल 2017 में ompuri के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। सिनेमा जगत के नामचीन सितारे ओमपुरी को गए आज दो साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी उनकी एक्टिंग लोगों के जहन में बसी हुई है। आपको बता दें ompuri की death के बाद उनकी wife nandita ने उन पर एक किताब लिखी थी ‘unlikely hero: ompuri’। इस किताब में उन्होंने ompuri की lifestyle से जुड़े कई खुलासे किए । आइए जानते हैं उसके बारे में...

ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर, 1950 को हरियाणा के अंबाला शहर में हुआ था। उनके पिता रेलवे में नौकरी करते थे, इसके बावजूद परिवार का गुजारा होना बहुत मुश्किल होता था। ओम पुरी का परिवार जिस घर में रहता था, उसके पास एक रेलवे यार्ड था। ट्रेनों संग गहरा लगाव होने के कारण वे रेलवे यार्ड में जाकर ही सो जाते थे। उस वक्त वे सोचते थे कि बड़े होकर वे रेलवे ड्राइवर बनेंगे।

नंदिता ने अपनी किताब में एक और किस्से का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि जब एक बार वे मां के साथ अपने मामा के घर गए तब उनकी उम्र करीब 14 साल थी। जब वह मामा के घर आए तो ओम के मामा ने उन्हें एक लेडी को गलत ढंग से छूते देख लिया था।

इस हरकत के लिए सुबह ओम के उठते ही उनके मामा ताराचंद ने उन्हें एक जोरदार तमाचा जड़ दिया। सिर्फ यही नहीं मामा ने एक और सजा देते हुए ओम को तुरंत ही घर से निकाल दिया। इसके साथ ही वह ओम को लुधियाना में उनके घर वापस छोड़ आए। इस तरह ओम को उनके मामा ने सबक सिखाया।