
Ajay Tabu
मुंबई। बॉलीवुड के
सिंघम स्टार अजय देवगन का कहना है कि सिर्फ तब्बू ही "दृश्यम" में काम कर सकती थीं।
"दृश्यम" जुलाई के आखिर में प्रदर्शित होगी। फिल्म में अजय ने तब्बू के साथ काम
किया है। फिल्म में अजय ने केबल ऑपरेटर, जबकि तब्बू ने आईपीएस अधिकारी का किरदार
निभाया है।
अजय ने कहा कि फिल्म में कड़क पुलिसकर्मी की भूमिका तब्बू के
अलावा कोई नहीं निभा सकता था। हम चाहते थे कि तब्बू फिल्म में हों, क्योंकि मेरे
ख्याल से उनके अलावा कोई और इसे नहीं कर सकता था। फिल्म मानवीय जज्बातों के बारे
में है। फिल्म में मेरे और तब्बू के बीच एक टकराव है और इसी टकराव में फिल्म की
कहानी है।
तब्बू ने कहा कि उन्होंने अपनी भूमिका के लिए किसी चर्चित पुलिस
अधिकारी से प्रेरणा नहीं ली। मेरे लिए प्रेरणा मलयालम की मूल फिल्म है, क्योंकि हम
उसके अधिकांश पहलुओं का अनुसरण कर रहे हैं। किरदार इतना दमदार है कि किसी दूसरे
किरदार से प्रेरणा लेनी की जरूरत नहीं है।
उल्लेखनीय है कि निशिकांत कामत
निर्देशित "दृश्यम" मलयालम फिल्म की रीमेक है। यह फिल्म 31 जुलाई को प्रदर्शित
होगी।
Published on:
11 Jul 2015 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
