10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद वायरल हुआ ‘एक चुटकी सिंदूर’ डायलॉग, जानिए किसने लिखी थी ये आइकॉनिक लाइन

Ek Chutki Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही एक डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल है। दीपिका पादुकोण का एक चुटकी सिंदूर… वाला। यहां जानिए ये डायलॉग किसने लिखा था।

2 min read
Google source verification
operation-sindoor-ek-chutki-sindoor-dialogue-writer-mayur-puri

एक चुटकी सिंदूर

Ek Chutki Sindoor: बीती 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया।

भारत के इस करारे जवाब ने दुनिया को ये संदेश दे दिया कि भारत अगर उकसाया जाए, तो जवाब देना अच्छे से जानता है।

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत का धमाका! हॉलीवुड की हॉरर फिल्म में करेंगी लीड रोल

'एक चुटकी सिंदूर' डायलॉग क्यों आया चर्चा में?

सेना के इस मिशन का नाम "सिंदूर" रखा गया और इसी के साथ सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण का डायलॉग "एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो..." ट्रेंड करने लगा। लोगों ने इसे देशभक्ति और नारी शक्ति का प्रतीक मानते हुए इमोशनल अंदाज में शेयर किया।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य ने मारा Six, नताशा स्टेनकोविक का रिएक्शन देख यूजर्स बोले-जैसा बाप..

किसने लिखा था 'एक चुटकी सिंदूर' डायलॉग?

ये डायलॉग फिल्म 'ओम शांति ओम' का है, जिसे लिखा था मशहूर डायलॉग और गीतकार मयूर पुरी ने। फिल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले फराह खान और मुश्ताक शेख ने लिखा था। मयूर पुरी के इस मूवी में कुछ अन्य यादगार डायलॉग्स भी हैं, जैसे: "पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त!", "एक चुटकी सिंदूर..."

फिल्म 'ओम शांति ओम' की कहानी

2007 में रिलीज हुई 'ओम शांति ओम' एक पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म थी। फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे, जबकि अर्जुन रामपाल विलन की भूमिका में थे। फिल्म को गौरी खान ने रेड चिली एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया था।

ओम शांति ओम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये था। इसने 150 करोड़ रुपये का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।  53वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्म को 13 नॉमिनेशन मिले और दीपिका पादुकोण ने इस मूवी के लिए बेस्ट डेब्यू का खिताब जीता।