13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओरी का सबसे बड़ा खुलासा, काजोल ने उनके साथ नहीं खिंचवाया था फोटो, बाद में उनकी बेटी न्यासा से कर ली दोस्ती और फिर…

सोशल मीडिया स्टार ओरी ने 'कॉफी विद करण 8' के आखिरी मेहमान थे। ओरी ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
orry_with_nysa_devgan.jpg

ओरी ने 2013 की एक घटना का खुलासा किया जब उन्हें काजोल के साथ एक तस्वीर लेने से मना कर दिया गया था

बी-टाउन सितारों के साथ अक्‍सर सेल्फी लेने वाले ओरी स्ट्रीमिंग चैट शो 'कॉफी विद करण' के फिनाले सीजन में दिखाई दिए। एपिसोड के दौरान, ओरी ने खुलासा किया कि एक बार अभिनेत्री काजोल की सुरक्षा टीम ने उनके साथ तस्वीर लेने से मना कर दिया था।

यह घटना तब हुई जब ओरी न्यूयॉर्क के एक कॉलेज में थे और एक अटेंडेंट के रूप में अपनी पहली नौकरी कर रहे थे। ओरी ने शो होस्ट करण जौहर को बताया, “जब मैं न्यूयॉर्क में कॉलेज में था तो मेरी पहली नौकरी 'चिल्ड्रन शुड वॉश देयर हैंड्स कॉन्फ्रेंस' में एक पद के लिए थी। बहुत से लोग यह नहीं जानते कि मैं काजोल के लिए अटेंडेंट नंबर 3 था और शायद वह भी यह नहीं जानती। मुझे लगता है कि यह 2013 में न्यूयॉर्क में द पियरे में हुआ था।''

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर ने अपने बेटे को बनाया 'सनातनी', वीडियो देख हिंदू हो जाएंगे खुश, पाकिस्तानी जलन में करेंगे हाय-तौबा

उन्होंने आगे कहा, "वह भाषण दे रही थी और मैंने उसकी सुरक्षा में लगे लोगों से एक फोटो लेने की अनुमति मांगी, मगर मना कर दिया गया।"

इसके बाद करण ने कहा, "बड़ी विडंबना है, उन्हें नहीं पता होगा कि इतने सालों में एक दिन आप उनकी बेटी (न्यासा देवगन) के साथ लाखों तस्वीरों में होंगे।"

ओरी ने कहा, "हां, जिंदगी का चक्र पूरा होता है। मैं न्यासा से ऐसे प्यार करता हूं जैसे वह मेरी छोटी बहन है।" 'कॉफी विद करण' डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग