24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्यूमेंट्री में खुलासा, यह Terrorist सनी लियोन के लिए भरता था आंहे

 दर्शकों को अब जल्द ही सनी लियोन की डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखने को मिलगी। इसमें एक्स पोर्न स्टार के निजी जिंदगी से जुड़े कई राज सामने आए है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Nov 17, 2016

Sunny Leone

Sunny Leone

हैदराबाद। पोर्न इंडस्ट्री हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री सनी लियोन ने जहां भी कदम रखे वहीं छा गई। यहां तक कि बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए किसी का सहारा लेने की भी आवश्यकता नहीं पड़ी। उन्होंने अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया वो सब खुद के दम पर। अपनी दिलकश अदाओं से दर्शको को एंटरटेन करने वाली सनी ने बॉलीवुड में अच्छी खासी पहचान बना ली है। दर्शकों को अब जल्द ही सनी लियोन की डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखने को मिलगी। सनी की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को दिलीप मेहता ने डायरेक्ट किया है।

सनी लियोन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का नाम है 'मोस्टली सनी'। इसमें एक्स पोर्न स्टार के निजी जिंदगी से जुड़े कई राज सामने आए है। इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर जारी किया जा चुका है। रिलीज से पहले ही यह डॉक्यूमेंट्री काफी सुर्खियां में है। डॉक्यूमेंट्री का एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें सनी कहती नजर आई हैं, अगर पूरी दुनिया के सामने वो अपने कपड़े उतारती हैं, तो फिर एक-एक पैसा वह कमाएंगी, दूसरा कोई और क्यों।

osama

सनी की इस डाक्यूमेंट्री में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। इसमें बताया गया है कि इस हॉट एक्ट्रेस के फैनलिस्ट में केवल युवा पीढ़ी और अधेड़ उम्र के लोग शामिल नहीं थे बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमरीका को अपने आतंक से हिलाने वाला खूखांर आतंकी ओसामा बिन लादेन इस फेहरिस्त में शामिल था। ओसामा सनी की दिलकश अदाओं को फैन था। उसके पास हमेशा इस एक्ट्रेस की पोर्न सीडी पड़ी रहती थी। डॉक्यूमेंट्री में यह भी खुलासा हुआ कि ओसामा जब पाकिस्तान में था उस वक्त उसके पास सनी की कई वीडियो सीडी पाई गई थी।

sunny

लेकिन खुद सनी लियोन यह नहीं चाहती है कि उनकी डाक्यूमेंट्री फिल्म भारत में रिलीज न हो। सनी को डॉक्यूमेंट्री में दिखाए कुछ न्यूड सीन्स पर आपत्ति है। सनी ने उसके इंडियन फैंस उनकी पास्ट लाइफ को दोबारा से देखे। इसके लिए सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने पूरी कोशिश भी की है। यहां तक कि विरोध के चलते वो टोरंटों फिल्म फेस्टिवल में भी नहीं गए थे जहां इस डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर किया गया था। उन्होंने इस डाक्यूमेंट्री से भी खुद को अलग कर लिया था।

हालांकि इस बारे में डॉक्यूमेंट्री के डाइरेक्टर दिलीप मेहता का कहना है इसकी शूटिंग के दौरान सनी ने उन्हें काफी सहयोग किया। सनी ने एक बार भी ऐसा नहीं कहा कि किसी सीन को ना शूट किया जाय या काट दिया जाय। दिलीप के मुताबिक नेटफ्लिक्स और आईट्यूनस ने इस डॉक्यूमेंट्री को वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूशन के लिए खरीदा है और संभवत: अगले साल के शुरूआती महीनों में रिलीज हो जाएगी।

ये भी पढ़ें

image