
Oscars 2023
Oscars 2023: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी से आज सुबह अच्छी खबर आई। अवॉर्ड समारोह में फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने इतिहास रच दिया है। गाने को ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। जिस वक्त नाटू-नाटू गीत के लिए ऑस्कर का ऐलान हुआ उस वक्त पूरा ऑडिटोरियम झूम उठा। वहीं, भारतीय फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीत लिया है। इस खबर ने सभी भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। नाटू-नाटू को इससे पहले गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला था। ऑस्कर सेरेमनी में RRR के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली।
ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला यह भारत का पहला गाना है। पिछले साल अमेरिका में फिल्म की रिलीज के बाद 'आरआरआर' सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ग्लोबल सेंसेशन बन गया।
दीपिका पादुकोण इस साल प्रेजेंटर के तौर पर सेरेमनी का हिस्सा बनी हैं। यह सेरेमनी सोमवार सुबह 5.30 बजे से लॉस एंजिलिस में शुरू हुई। आइए जानते हैं इस अवॉर्ड फंक्शन में और किसे क्या मिला।
यह भी पढ़ें- करिश्मा कपूर की शादी में छोटी सी थीं जान्हवी कपूर
ऑस्कर अवॉर्ड्स विनर्स की पूरी लिस्ट (Oscar Awards 2023 Full List)
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग: नाटू नाटू (RRR, एम.एम. कीरावनी, चंद्रबोस)
बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री: 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स'
बेस्ट फिल्म: एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स
बेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार: फिल्म 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' में शानदार अभिनय के लिए मिशेल योह ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
बेस्ट डायरेक्टिंग: डेनियल क्वान और डेनियल शिनर्ट (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)
बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन: ऑन क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले : एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल: 'द व्हेल'
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म: ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
बेस्ट फिल्म एडिटिंग: पॉल रॉजर्स (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)
बेस्ट साउंड: टॉप गन मैवरिक
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स : अवतार: द वे ऑफ वॉटर
बेस्ट सहायक अभिनेता का पुरस्कार: फिल्म 'एवरीवेयर एवरीवेयर ऑल एट वंस' में अपनी वापसी की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता।
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म पुरस्कार :पहला ऑस्कर अवार्ड एनिमेटेड फीचर के लिए फिल्म 'पिन्नोचियो' ने जीता।
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी पुरस्कार: जेम्स फ्रेंड ने 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट' पर अपने अविश्वसनीय काम के लिए सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी ऑस्कर अवॉर्ड मिला।
यह भी पढ़ें- तपती गर्मी में 20 दिन तक बिना नहाए रहे थे खेसारी लाल
Updated on:
13 Mar 2023 11:27 am
Published on:
13 Mar 2023 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
