27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paatal Lok: बॉलीवुड एक्टर्स ने की Anushka Sharma की वेब सीरीज की जमकर तारीफ

डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) पर वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' (Paatal Lok) का पहला सीज़न रिलीज हुआ है। पहले सीजन को देखकर हर कोई इस वेब सीरीज की तारीफ कर रहा है।

2 min read
Google source verification
paatal_lok.jpg

paatol lok web series

नई दिल्ली: लॉकडाउन (Lockdown) के कारण फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हो रही हैं। ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज का क्रेज बढ़ गया है। हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) पर वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' (Paatal Lok) का पहला सीज़न रिलीज हुआ है। पहले सीजन को देखकर हर कोई इस वेब सीरीज की तारीफ कर रहा है। आम लोगों के अलावा बॉलीवुड एक्टर्स भी पाताल लोक सीरीज की तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा इस सीरीज में काम करने वाले कलाकारों की एक्टिंग को भी खूब सराहा जा रहा है। खासकर इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की जमकर तारीफ हो रही है।

'पाताल लोक' (Paatal Lok) वेब सीरीज को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने प्रोड्यूस किया है। यही वजह है कि एक्टर्स इस सीरीज की कामयाबी पर बधाई दे रहे हैं। एक्टर और अनुष्का शर्मा के दोस्त वरुण धवन (Varun Dhawan) ने पाताल लोक की तारीफ करते हुए लिखा हुआ है "अबी पाताल लोक देखी। शानदार परफॉर्मेंस और कसा हुआ स्क्रीनप्ले।"

वरुण धवन के अलावा एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने भी पाताल लोक की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि इस सीरीज को सबको जरूर देखना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने एक्टक जयदीप अहलावत की तारीफ करते हुए कहा कि वो सारे अवॉर्ड्स डिर्जव करते हैं।

वहीं एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने भी पाताल लोक सीरीज की तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "इस साल की सबसे बेहतरनी परफॉर्मेंस !!! जयदीप अहलावत।" आपको बता दें कि एक्टर जयदीप अहलावत ने पाताल लोक में ेक पुलिसवाले का किरदार निभाया है, जिसका नाम हाथी राम चौधरी है।