पठान की तूफानी रफ्तार, 35वें दिन बॉक्स ऑफिस के किंग बने शाहरुख खान
नई दिल्लीPublished: Mar 01, 2023 05:08:47 pm
Pathaan Box Office Collection Worldwide Day 35: शाहरुख खान की पठान मूवी की तूफानी रफ्तार अब सिनेमाघरों में थमती नजर नहीं आ रही है। 35वें दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंड़े गाड़े। किंग खान की फिल्मों के आगे फिकी पड़ी सेल्फी और शहजादा। फिल्म पठान का ताबातोड़ कलेक्शन अभी भी जारी है जारी।


Pathan Box Office Collection Worldwide Day 35
Pathan Box Office Collection Worldwide Day 35: बॉलीवुड के किंग खान उर्फ शाहरुख खान की पठान फिल्म से हिंदी फिल्मों में वापसी ने बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को हिलाकर रख दिया है। लगातार सिनेमाघरों में धूम मचा रही पठान का नशा शाहरुख-दीपिका के फैंस के सिर से उतर ही नहीं रहा है। अगर ऐसे ही फिल्म धुंआधार कलेक्शन करती रही तो फिर होली के वीकेंड पर फिल्म की कमाई कई गुना बढ़ जाने की संभावना है। क्योंकि 25 जनवरी को रिलीज हुई एसआरके की फिल्म पठान के बाद रिलीज हुई सभी फिल्में धूल चाटती नजर आ रही है। जिनमें शामिल हैं अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की सेल्फी, कार्तिक आर्यन-कृति सेनन की शहजादा और हॉलीवुड फिल्म एंट मैन 3। फिल्म में शाहरुख खान का धासू एक्शन, जॉन अब्राहम का ताबातोड़ रिएक्शन और दीपिका पादुकोण का ग्लैमरस-गॉजियस लुक लोगों को सिनामाघरों तक खिंचे ले जा रहा है। फिल्म पठान (Pathaan) का कलेक्शन लगातार बढ़ता ही जा रही है। एक महीने से ऊपर हो गया है लेकिन फिल्म पठान का क्रेज लोगों के सिर से उतर ही नहीं रहा है। 250 करोड़ के बजट में बनीं शाहरुख खान की पठान ने पहले ही महीने में 1000 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करके इतिहास रच दिया। अब फिल्म लगातार करोड़ों के आंकड़े पार कर रही है। चलिए जानते है कि फिल्म का 35वें दिन का घरेलू और वर्ल्डवाइड कलेक्शन कैसा रहा।