
इतने विवादों के बाद अब जाकर पद्मावत रिलीज हो पाई। रिलीज के चौथे दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर ली। हालांकि यह फिल्म कुछ राज्यों में रिलीज नहीं हुई। बता दें कि फिल्म 'पद्मावत' 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। अगर यह फिल्म सभी राज्यों में रिलीज होती तो इसे और ज्यादा स्क्रीन्स मिलती और इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा कुछ और ही होता।

बता दें इस खुशी के मौके पर हाल में निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी कास्ट संग पार्टी की। फिल्म की इस सक्सैस पार्टी में शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह तीनों शामिल हुए।

देशभर के अलावा फिल्म 'पद्मावत' ने ओवरसीज में भी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ओवरसीज में इस फिल्म ने उम्मीद से दोगुनी कमाई की है। यहां तक की इस फिल्म ने 'बाहुबली 2', 'दंगल' और 'पीके' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

'पद्मावत' पहले वीकेंड में लगभग 30 करोड़ का कारोबार करते हुए उत्तर अमेरिका की नंबर 1 पर आ गई है।