15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड दीपिका को दूसरे हीरो संग रोमांस करते देख खुश होते हैं रणवीर!! वजह है खास

रणवीर सिंह से पूछा गया कि रामलीला या बाजीराव-मस्तानी में से दीपिका पादुकोण की कौन सी फिल्म उनकी फेवरेट है इस पर...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jan 30, 2018

deepika padukone and ranveer singh

deepika padukone and ranveer singh

आज बॅालीवुड इंडस्ट्री में अगर कोई सबसे हॅाट कपल है तो वो है बॅाजीराव और मस्तानी। जी अब तक तो आप समझ गए होंगे की यहां बात हो रही है एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की। जब से ये दोनों फिल्म रामलीला और बॅाजीराव मस्तानी में दिखाई दिए हैं तब से मानों इनके प्यार भरे किस्सों ने सुर्खियां बटोर ली हैं।

विवादों से घिरी इनकी फिल्म पद्मावत भी आखिरकार रिलीज हो गई। दोनों एक्टर्स की फिल्म में काफी सराहाना की जा रही है। यह फिल्म 6 दिन में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। बता दें कि फिल्म विवादित फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। अब तक यह फिल्म 115 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

हाल में फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह से पूछा गया कि रामलीला या बाजीराव-मस्तानी में से दीपिका पादुकोण की कौन सी फिल्म उनकी फेवरेट है?

इस पर पहले तो रणवीर मुस्कराए और फिर जवाब में कहा.. पीकू ! जी हाँ, रणवीर को दीपिका पादुकोण की पीकू फिल्म बेहद पसंद है। रणवीर के अनुसार पीकू फिल्म में दीपिका ने बेहद बढ़ियाँ काम किया है। उन्होंने एक बेटी का किरदार निभाया है जिस पर घर चलाने के साथ-साथ अपने बूढ़े और अड़ियल पापा की भी ज़िम्मेदारी होती है।

इसके अलावा अगर पद्मावत की बात करें तो यह फिल्म कुछ राज्यों में रिलीज नहीं हुई। बता दें कि फिल्म 'पद्मावत' 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। अगर यह फिल्म सभी राज्यों में रिलीज होती तो इसे और ज्यादा स्क्रीन्स मिलती और इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा कुछ और ही होता। खैर यह फिल्म अब भी बॉक्स-ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने 'पद्मावत' के 4 दिन के कलेक्शन की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। फिल्म 'पद्मावत' ने रविवार को 30 से 32 करोड़ का कारोबार किया और इस तरह फिल्म की अब तक की कमाई 115 करोड़ पहुंच गई है।

देशभर के अलावा फिल्म 'पद्मावत' ने ओवरसीज में भी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ओवरसीज में इस फिल्म ने उम्मीद से दोगुनी कमाई की है। यहां तक की इस फिल्म ने 'बाहुबली 2', 'दंगल' और 'पीके' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 'पद्मावत' पहले वीकेंड में लगभग 30 करोड़ का कारोबार करते हुए उत्तर अमेरिका की नंबर 1 पर आ गई है। दरअसल 'पद्मावत' उत्तरी अमेरिका में वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। यहां पर इस फिल्म ने 'दंगल' और 'पीके' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।