30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 15 साल की उम्र में पद्मिनी कोल्हापुरी ने दिए थे न्यूड सीन्स,रातोंरात ब्लैक में बिकी थी टिकट्स

15 साल की उम्र में पद्मिनी कोल्हापुरी ( padmini kolhapure ) ने फिल्मों में किए थे न्यूड सीन अमरीश पुरी ( Amrish puri ) और राज बब्बर ( Raj babbar ) संग दिखाई दी थी। फिल्मों को देखने के लिए दर्शकों ने ली ब्लैक में टिकट

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Mar 15, 2020

padmini kolhapure

padmini kolhapure

नई दिल्ली। 'ये गालियाँ ये चोबारा' ( ye galiya ye chobara ) गाने में अपनी मासूमियत से सबका दिल लूटने वाली पद्मिनी कोल्हापुरी ( padmini kolhapure ) एक बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी खूबसूरती और उनके अभिनय के लोग आज भी दीवाने हैं। पद्मिनी बेशक आज फिल्मों से दूर हो लेकिन एक दौर था जब उन्हें देखने के लिए लोग घंटों टिकट की लाइन में खड़े होकर उनकी फिल्मों को देखा करता थे। पद्मिनी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत छोटी ही उम्र से कर दी थी। सन् 1980 में महज 15 साल में पद्मिनी की फिल्म 'गहराई' ने ( Gehrayee ) सिनेमाघरों में दस्तक दी। इस फिल्म में उनका एक न्यूड सीन था। उस जमाने में जहां लड़कियों का काम करना ही बहुत बुरा माना जाता था। ऐसे में पद्मिनी ने एक न्यूड सीन देकर सबके होश उड़ा दिए थे।

फिल्म के इस सीन में पद्मिनी और अमरिश पुरी ( Amrish puri ) होते हैं। सीन में अमरिश एक तंत्रिक बाबा की भूमिका निभाते हुए नज़र आते हैं। शॉट में दिखाया जाता है कि पद्मिनी के अंदर एक आत्मा घुस जाती है। और तंत्रिका बाबा उसे निकालने के पद्मिनी को सारे कपड़े उतारने को कहते हैं और मंत्र का जाप कर उनकी पूजा करते हैं। उनके इस सीन को देखने के लिए उन दिनों टिकट की खिड़की पर लंबी लाइनें लगी होती थीं। फिल्म के रिलीज़ होते ही फिल्म के सीन को लेकर विवाद भी होने लगे। लेकिन बावजूद इसके इस फिल्म की सभी शो हाउसफुल रहे।

पद्मिनी ना केवल 'गहराई' फिल्म में बल्कि 'इंसाफ का तराजू' ( Insaaf Ka Tarazu ) फिल्म में भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस फिल्म में पद्मिनी अभिनेता राज बब्बर ( Raj babbar ) के सामने एक एक कर अपने सारे कपड़े उतार देती हैं। उनके इस सीन ने तो मुंबई में एक हलचल पैदा कर दी थी। फिल्म की टिकट्स मिलनी भी बहुत मुश्किल हो रही थी। खबरों की माने तो इस फिल्म की टिकट्स को लोगों ने ब्लैक में खरीदा। वैसे बता पद्मिनी कोल्हपुरी को लॉस्ट टाइम 'फटा पोस्टर निकला हीरो' ( phata poster nikla hero ) में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने एक्टर शहिद कपूर ( shahid kapoor ) की मां का रोल अदा किया था।