
Pagalpanti Movie Review: मल्टीस्टारर फिल्म होने के बावजूद इस जगह कमजोर रह गई 'पागलपंती' की कहानी, जानें फिल्म का रिव्यू
नई दिल्ली। मल्टीस्टार फिल्म ‘पागलपंती’ को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं। । इन 6 दिनों में फिल्म 26 करोड़ के आस-पास का ही बिजनेस किया है।मल्ट्री स्टारर मूवी होने के बाद भी 'पागलपंती' (Pagalpanti Box Office Collection) फुस्स निकल गई।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट(box office india) के मुताबिक 'पागलपंती' ने सोमवार को2.50 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि मंगलवार और बुधवार को फ़िल्म 2.30 करोड़ और 2.05 करोड़ ही जुटा सकी। इस हिसाब से फिल्म ने 6 दिनों में केवल 26.35 करोड़ का कलेक्शन किया।बता दें ‘पागलपंती’ ने रिलीज वाले दिन 5 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 6.25 करोड़ की कमाई की है।
स्टारों से लबालब भरी फिल्म पागलपंती की कहानी बहुत ही घीसी पीटी है, जिसके चलते लोगों को ये फिल्म रास नहीं आई। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, पुलकित सम्राट, अनिल कपूर, अरशद वारसी, इलियाना डीक्रूज, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।वहीं इसे अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है।
Published on:
28 Nov 2019 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
