
पहलाज निहलानी संग पंगा लेना कंगना रनौत को पड़ा भारी, निहलानी ने गुस्से में कहा- मेरे साथ मत खेल वरना...
बॅालीवुड इंडस्ट्री की क्वीन Kangana Ranaut हाल में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर Pahlaj Nihalani पर निशाना साधने के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। उनका कहना था की पहलाज ने उन्हें एक बार ऐसी फिल्म ऑफर की थी जिसके फोटोशूट के लिए उन्हें एक बाथरोब में पोज देना था। अब इस पर पहलाज निहलानी का बयान आया है।
पहलाज निहलानी से जब कंगना रनौत के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैंने तस्वीर के विज्ञापन पर डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए थे और तीनों गानों का फोटोशूट किया गया था। वहीं निहलानी ने यह भी माना कि उसने फोटोशूट से पहले सबकुछ पढ़ भी रखा था।'
साथ ही पहलाज ने यह दावा करते हुए कहा, 'मेरे विज्ञापन और पोस्टर की वजह से ही उसे महेश भट्ट ने अपनी फिल्म गैंगस्टर में मौका दिया था। जहां उसने इस फिल्म को मिलने के बाद मेरी फिल्म से दूर होने का मन बनाया।'
पहलाज ने आगे कहा,' उसे मेरे साथ खेलना नहीं चाहिए वरना उसके साथ खेलने के लिए मेरे पास बहुत कुछ है।'
Published on:
29 Mar 2019 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
