23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को लेकर क्या चाहते थे पाकिस्तानी लोग, इस एक्टर ने किया खुलासा

पाकिस्तान के एक्टर-प्रोड्यूसर ने अभिनंदन की भारत वापसी पर प्रतिक्रिया दी है।

2 min read
Google source verification
pak actor Jamal Shah

pak actor Jamal Shah

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में भारत के करीब 40 से ज्यादा भारतीय जवान शहीद हुए थे। पाकिस्तान की इस हरकत से पूरा देश में रोष व्याप्त है। वहीं इन दिनों भारत-पाकिस्तान की सीमा पर लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। इसके बाद सोमवार की रात करीब 3 बजे आतंक‍ियों के कैम्प को तबाह करने के लिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी जमीन में घुसकर आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लिया। इसका जवाब पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा में घुसकर द‍िया। वहीं भारतीय वायुसेना ने उनको मुंह तोड़ जवाब दिया। हालांकि पाकिस्तानी फाइटर जेट्स को जवाब देने की प्रक्रिया में भारतीय वायुसेना के जाबांज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान की गिरफ्त में फंस गए। लेकिन गुरुवार को उनके भारत वापस आने के ऐलान के बाद पूरे देश में खुशी की लहर सी दौड़ गई है। वहीं पाकिस्तान के एक्टर-प्रोड्यूसर जमाल शाह ने अभिनंदन की भारत वापसी पर प्रतिक्रिया दी है।

इस इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान के एक्टर-प्रोड्यूसर जमाल शाह ने कहा, 'अगर मैं होता तो ऐसा ही करता। पाकिस्तान के अधिकतर लोग ऐसा ही चाहते थे कि अभिनंदन को वापस भारत को सौंप दिया जाए।'

इसके साथ ही जमाल शाह ने कहा, 'इमरान खान ने आम आवाम की भावनाओं का सम्मान किया है।' वहीं उन्होंने बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन पर कहा कि यही एक जरिया था जिसके माध्यम से एक-दूसरे के बीच के जो फासले हैं उस पर एक ऐसा पुल बन जाता है जो दूरियों को मिटा देता है।