
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ हुई बदसलूकी
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) हाल ही में क्वेटा में पाकिस्तान साहित्य महोत्सव में शामिल हुईं थीं। इस दौरान वहां पर बैठे ऑडियंस में से किसी ने कोई चिज स्टेज की तरफ फेंक दी। ऑडियंस के इस हरकत पर नाराजगी जताते हुए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।
वहीं एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। माहिरा ने लिखा "प्रोग्राम में जो हुआ वह ठीक नहीं था किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि मंच पर कुछ फेंकना ठीक है, भले ही वह कागज के विमान में लिपटा हुआ फूल हो। ये गलत मिसाल कायम करता है। ये मंजूर नहीं है। कई बार मैं डर जाती हूं, न केवल अपने लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी जो भीड़ जैसी स्थिति में फंस सकते हैं।"
माहिरा ने आगे लिखा, मुझे वहां उठकर चले जाना चाहिए था, शायद भीड़ की जांच की जा सकती थी, शायद मुझे मौके पर नहीं रखा जाना चाहिए था… बहुत कुछ हो सकता था और होना भी चाहिए था।” इवेंट की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “मैं इस बारे में महसूस करती हूं कि हमें पाकिस्तान के और शहरों में इस तरह के और आयोजनों की जरूरत है। जितना ज्यादा आप उजागर होंगे उतना ज्यादा आप जागरूक और शिक्षित होंगे।’
Published on:
17 May 2024 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
