Video: ये कहानी है पाकिस्तान के एक छोटे से गांव में रहने वाली लड़की कंदील (Qandeel Baloch) की। जिसने कभी मशहूर होने का ख्वाब देखा था। अपनी छोटी बहनों से वो अक्सर कहा करती थी- “देखना बड़ी होकर हीरोइन बनूंगी और सारे शौक पूरे करूंगी, पूरी दुनिया मुझे जानेगी।”
कुछ साल गुजरे और कंदील (Qandeel Baloch) ने ये ख्वाब सच कर दिखाया लेकिन…. अफसोस वो अपना सपना पूरा होते देखने के लिए इस दुनिया में नहीं रहीं। क्योंकि उसके भाई ने बदनामी होने के डर से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
अपनी जान से ज्यादा अपनी बहन (कंदील) से प्यार करने वाला भाई ने ऐसा क्यों किया, आइए वीडियो के जरिए जानते हैं।
यह भी पढ़ें: बुरे फंसे पाकिस्तानी सिंगर Rahat Fateh Ali Khan, दुबई एयरपोर्ट पर अपनी गिरफ्तारी को लेकर तोड़ी चुप्पी